Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेमन ने हज हाउस का नाम हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस रखने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद – गरियाबंद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अमीने शरीयत कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष अहसन मेमन ने हज हाउस का नाम हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस रखने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र मेमन ने छत्तीसगढ़ राज्य के मान . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा हज हाउस निर्माण की घोषण एवं आधारशिला रखी गई है। आपके इस पहल से मुस्लिम समुदाय में एक हर्ष की लहर है। इस पहल के लिये अहसन मेमन ने मान . मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट करते हुए निवेदन करते है कि उक्त हज हाउस क नाम हमारे धर्म गुरु हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस रखा जाये क्योंकि आप का ख़ानदान हिंदुस्तान सहित सम्पूर्ण विश्व में प्रख्यात व प्रसिद्ध है।

आपके पूर्वज आला हज़रत के नाम पर ट्रेन शैक्षणिक संस्थाये आला हज़रत हज हाउस आदि सरकार द्वारा संचालित है हुजुर अमीने शरीयत ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा – 52 वर्ष तक छत्तीसगढ़ राज्य में रहकर तमाम हिन्दु मुस्लिम के लिए समाज सेवा का कार्य किया है। अपना सम्पूर्ण जीवन आपने छत्तीसगढ़ राज्य में समाज सेवा करते हुये गुजारी है। आपके सानिध्य में आने वाले हर एक समाज के शख्स को आपने परेशानियों से निजात दिलाया एवं छत्तीसगढ़ राज्य में 90 प्रतिशत तक आप के अनुयायी है।

छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों जैसे – मध्यप्रदेश उड़ीसा महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में आपके मुरीद ( शिष्य) बहुतायत में है। श्री मेमन ने कहा छत्तीसगढ़ में हुजुर अमीने शरीयत के नाम से काई मस्जिदों एवं मदरसों का संचालन भी किया जा रहा है आपकी अंतिम यात्रा में 8 लाख के क़रीब आपके मानने वालो का जन सैलाब उमड़ पड़ा था।

छत्तीसगढ़ से भी आपने अनुयायी लाखों की तादाद में आपके अंतिम दर्शन के लिए बरेली शरीफ़ पहुँचे थे । अहसन मेमन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्र के द्वारा निवेदन करते हुए कहा की प्रस्तावित हज हाउस का नाम हमारे धर्म गुरु हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस रखने की माँग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *