Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद पंचायत ओड में मूलभूत सुविधाओं के लिए जीआर चौरसिया को सौंपा ज्ञापन

1 min read
  • रिपोर्टर गोलू वर्मा, गरियाबंद

गरियाबंद पंचायत ओड में विभिन्न मूलभूत सुविधाएं अपनी 8 सुत्रीय मांग को लेकर के वैेध राज संघ जिला सचिव गरियाबंद, युवा युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त मांग में ग्राम पंचायत ओड़ के मूलभूत सुविधाओं की मांग माननीय अपर कलेक्टर के हाथों में ज्ञापन सौंपा गया।

अपने 8 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन

(1) ग्राम छिदोला से ग्राम ओड और प्रधानमंत्री सड़क योजना योजना के अंतर्गत रोड की मांग शामिल इस मांग के अंतर्गत ग्राम
छिधोला से ग्राम ओड तक आवाजाही में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके मद्देनजर भी मांग रखी गई के ग्राम छिंदवाड़ा से और तक की प्रधानमंत्री सड़क योजना बनाई जाए ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में और जिला से सुविधाएं लेने में काफी सहूलियत हो सके

2,,, ग्राम ओड में सौर जल निर्माण की मांग दूसरी ओर पीने की शुद्ध जल की समस्या भी आए दिन इन ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है पीने के लिए पानी के प्ले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गर्मी में भू- जल स्तर की गिरने से हैंडपंप में भी पानी सूख जाती है जिसे गांव में पीने की पानी के लिए बहुत ही दिक्कत के सामने करनी पड़ती है और सौर ऊर्जा से चलने वाली जल यंत्र की मांग रखी गई।

3.. ग्राम हथौड़ाडीह सरईखम और सौर नल जल निर्माण जल पूर्ति के लिए कार्य शुरू करने की मांग की गई।

4.. ग्राम बड़ा नगररा सौर नल जल योजना निर्माण पानी की बढ़ती किल्लत को देखते हुए अपर कलेक्टर महोदय से निवेदन किए गए हैं बड़ा नगररा में मैं भी नल जल योजना का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को भी पेयजल स्वस्थ मिल सके।

5.. ग्राम ओड में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग।
स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है लोगों को छोटे-छोटे परेशानी लेकर भी शहर की ओर जाना पड़ रहा है इसलिए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग रखकर ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाए जाने की मांग रखी गई है।

6.. ग्राम ओड में सौर ऊर्जा पावर प्लांट की क्षमता बढ़ाने की मांग विद्युत सर्वाधिक व संरक्षण ग्राम ओड में और प्लांट की क्षमता बनाने की मांग भी रखी गई क्योंकि ओड में जनसंख्या बढ़ने लगी है और लोगों को बिजली की बहुत ही जरूरी पड़ रही है।

(7).. ग्राम अमलोर नल जल सुविधा की मांग। बढ़ रही गर्मी और गर्मी से पेयजल की स्तर गिर रही है और लोगों को हो रही है परेशानी पानी की पहले से ही तैयारी पर जुट गई है नलकूपों को सुधर वाने के लिए भी अपर कलेक्टर महोदय जी को सौंपी गई विज्ञापन।

(8)… उप स्वास्थ्य केंद्र ओड में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति ग्रामीण व आम जनता को खासकर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं और सलाह जांच के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की मांग भी रखा गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल प्राप्त हो सके।

इस तरह से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ग्राम पंचायत ओड से सरपंच राम सिंह सोरी, युवा ग्राम अध्यक्ष उप सरपंच विष्णु यादव, सुखराम नेताम लखन यादव उमेश यादव जलसिंह सोरी इत्यादि लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा विभिन्न समस्याओं को लेकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...