सड़क की मांग को लेकर झोलाराव गौरगांव के ग्रामीण मैनपुर पहुंच एसडीएम एवं वन प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
- ओडिसा सीमा से लगे होने के कारण अब तक गांव में न बिजली पहुंची और न ही सड़क बना
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किलोमीटर दुर मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरगांव के आश्रित ग्राम झोलाराव के सैकडों ग्रामीण आज मंगलवार को मैनपुर पहुंचकर एसडीएम सूरज कुमार साहू एंव वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी को मांगपत्र सौंपकर मांग किया कि गौरगांव से लाटापारा झोलाराव तक सडक नही होने के कारण सैकडों ग्रामीणों को पगडंडी रास्तों से आना जाना करना पड़ता है। लाटापारा से झोलाराव गरंजी जाने वाले कच्ची सडक मार्ग में लंबे समय से सडक निर्माण की मांग किया जा रहा है लेकिन इस गांव को वन ग्राम कहते हुए वन विभाग द्वारा यहा कोई भी प्रकार के सडक निर्माण करने नही दिया जा रहा है, जिसके कारण सैकडों ग्रामीणाें को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और तो और सबसे ज्यादा दिक्कत गर्भवती महिलाओं को होती है। उन्हे कांवर में बिठाकर नदी पार कर गौरगांव तक लाते है, तब कही जाकर मैनपुर 40 किलोेमीटर लाना पड़ता है।
गंभीर घटना और दुर्घटना की स्थिति में बेहद दिक्कतों का सामना यहा के ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम भी उनके मांगो का समर्थन करते हुए अधिकारियों से सड़क निर्माण कें लिए अनुमति प्रदान करने की मांग किया है।
इस मौके ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच भानबाई नेताम, उपसरपंच चरण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम, बैसाखुराम, प्रेमलाल नेताम, दलसाय , लखमू राम, शुत्रघन, नकुल राम, चमरू राम, तिहाररू राम, परदेशी राम, उपसिंह, सीयाराम, बालसिंह, सहित बडी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे ।
ग्राम पंचायत के उपसरपंच चरण सिंह ने बताया
ग्राम पंचायत गौरगांव के उपसरंपच चरण सिंह ने हरभूमि को बताया कि ग्राम झोलाराव मैनपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर ओडिसा सीमा से लगा गांव है और इस गांव में पहुचने के लिए सडक नहीं है। पगडंडी रास्तों से पैदल आना जाना करना पड़ता है। यहा आदिवासी बाहूल्य ग्राम है, जब भी सडक निर्माण की बात आती है वन विभाग द्वारा रोक लगा दिया जाता है इसलिए आज इस समस्या से एसडीएम मैनपुर एंव वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने आए है साथ ही सड़क निर्माण की मांग करने आए है।
क्या कहते है जिला पंचायत उपाध्यक्ष
जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि वास्तव में झोलाराव लाटापारा गांव तक सडक निर्माण किया जाना बेहद जरूरी है। और वन विभाग द्वारा इसे वन ग्राम कहते है लेकिन इन ग्रामों के लोगों को कोई सुविधा वन विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस मामले से गरियाबंद जिला के कलेक्टर एंव प्रभारी मंत्री को अवगत करायेंगे ।
क्या कहते है एसडीएम
मैनपुर एसडीएम सुरज कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सडक निर्माण की मांग किया गया है। जल्द ही इस गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा और मामले से जिला के कलेक्टर को अवगत करायेंगे ।