टिटिलागढ़ विकास सेना ने उपजिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ विकास सेना के अध्यक्ष इंजीनियर अम्लान प्रतीक षडंगी के नेतृत्व में पूर्त्त विभाग डाक बंंगला से सैकड़ों छात्र एक रैली में निकलकर नगर परिक्रमा करते हुए स्थानीय उपजिलाधीश कार्यालय पहुंचे। सहायक जिलाधीश भुवन कुमार शतपथी को ज्ञापन ओड़िशा के मुख्य मंत्री के नाम पर सौंपा।
उनकी मांग यह है कि बलांगीर मुख्य चिकित्सालय का टिटिलागढ़ स्थानान्तरण, टिटिलागढ में केन्द्रीय विद्यालय का स्थापना, टिटिलागढ़ में नये कारखाना का प्रतिष्ठा, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियुक्त अग्राधिकार हो। टिटिलागढ़ में सैनिक स्कूल का स्थापना, टिटिलागढ़ स्वयंशासित डीएवी कॉलेज मेंं उनके विभाग में स्नातक का कक्षा खोलना, टिटिलागढ़ को जिला मान्यता प्रदान आदि मांगे रखी गई। उपरोक्त आंदोलन में बलांगीर एक्शन कमेटी के अध्यक्ष गोपालजी पाणिग्राही, विकास परिषद के सलाहकार प्रशांत षड़ंगी, हरप्रसाद दास, संंजीत सिन्हा, अविनाश बगर्त्ती, रंजीत सिंह बरिहा, हितेश मिश्र, राहुल दीप, शुभम आचार्यशेखर दास, कमल नायक, दुर्योधन बेहेरा, रिंंकू साहू, रितूराज तांडी, भक्त प्रहल्लाद, संचित सिन्हा के साथ उनके कार्यकर्त्ता मौजूद थे। इंजीनियर षड़ंगी ने कहा कि टिटिलागढ़ का मांग पूरा नहीं हुआ तो भविष्य में आंदोलन को तीव्र किया जाएगा।