निम्रता के हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
सिंधी समाज ने दर्ज कराया विरोध
पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन मामला
ब्रजराजनगर। पाकिस्तान के सिंध प्रदेश के घोटकी की सिंधी समाज की बालिका जो कि डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी को पाकिस्तान में जोर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने पर विरोध करने के कारण उसकी हत्या कर दी गई। इसके विरोध में पूरे देशभर में सिंधी समाज इसकी तीव्र निंदा कर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से सौंपा। इसमें सिंधीयों ने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार,धर्म परिवर्तन तथा जोर जबरदस्ती के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।
वहीं ज्ञापन में मांग की गई है कि वहां सिंधी समाज महफूज नहीं हैं जिससे तुरंत कोई उचित कदम उठाते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाए। वहीं देश के हर जगह सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। इसी कड़ी में झारसुगुड़ा जिला में भी समाज द्वारा इमरान का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज के संरक्षक हीरा लोकचंदानी तथा उनके साथ लक्ष्मण नथानी, चुन्नीलाल काकानी, मुरली कलवानी, इंदर नानकानि,अमित गीडवानी, मुकेश लोचवांनी, सैलेश गिडवानी, चंदू लाल आहूजा, दयाल दास, अर्जुन दास, राजू काकानी, लक्ष्मण रोचलानी, रवि लोकचंदानी, सुरेश कलवानी के साथ बड़ी मात्रा में सिंधी समाज के लोग मौजूद थे। इस ज्ञापन सह विरोध दर्ज करवाने तीन जिलों के सिंधी समाज के सदस्य जिसमें संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ प्रमुख है द्वारा प्रदर्शन किया गया। मालूम हो गत माह भी पाकिस्तान में एक सिख लड़की का इसी तरह अपहरण और धर्म परिवर्तन करवाया गया था जिसे पूरे देश में विरोध दर्ज करवाया गया था।