Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक तंदुरुस्ती जरूरी

1 min read
Mental, social and spiritual well-being required

हृर्षिकेश राय महाविद्यालय में लगा जूनियर रेड क्रास का स्वास्थ जागरूकता शिविर
खुश रहना, हरेक परिस्थिति को धर्य के साथ सामना करना होगा
राउरकेला। स्थानीय हृर्षिकेश राय महविद्यालय के जूनियर रेडक्रास शाखा के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर तथा चर्चा चक्र का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला सरकारी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ। प्रशांत कुमार पात्र ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जलित कर उद्घाटन किया। श्री पात्र अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य के संबंध में कालेज के छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक,अध्यापिकाओं को जागरूक कराया।उन्होंने कहा कि  एक को मनुष्य स्वस्थ्य रहने के लिए के सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक, सामाजिक,आध्यात्मिक दृष्टि से भी स्वस्थ रहना होगा।

Mental, social and spiritual well-being required

खुश रहना, हरेक परिस्थिति को धर्य के साथ सामना करना होगा। पूरे मन से कार्य करना, शरीर का ख्याल रखना तथा ध्यान रखना ही स्वस्थ मनुष्य का लक्षण है।इस कार्यक्र म के अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री भवेश चंद्र साहू ने की। उन्होंने पहले सभी को उदेश्य में स्वागत भाषण देया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पूर्णरूप से स्वास्थ का सिध्दांतों के द्वारा एक मनुष्य खुद की जीवन में उन्नत हासिल कर सकेंगे। युवा रेडक्रास शाखा के काउंसलर अध्यापक कामाक्ष्या प्रसाद राणा ने सभी  कार्यक्रम का संचालन करने के साथ ही चर्चाचक्र का भी संचालन किया। इंग्लिश विभाग के मुख्य अध्यापक चिंत मोहन मिश्र ने सभी क ो धन्यवाद अर्पण किया। पहला वर्ष कला के छात्रा चुमकी बारिक, प्रारंभिक संगीत गान किया। युवा रेडक्रास शाखा के छात्रा मधुबेश्रा, अंकित गिरि, देवसुंदर पाणी आदि छात्र-छात्राओं ने संचालन में सहयोग किया। वहीं अन्यों में अध्यापिका दीप्तीमयी महापात्र, सुलोचना पात्र, विनय कुमार साहानी, सत्यनारायण दूबे, रंजीत पलाई, अजय कुमार सुंदरराय, सुभाष चंद्र सामल आदि उपस्थित रहकर शाखा के सदस्यों को उत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *