Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री के हाथों शुरू की गई व्यापारी पेंशन स्कीम ऐतिहासिक कदम: अग्रवाल

Merchant Pension Scheme launched in the hands of Prime Minister

व्यापारियों व उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना के शुभारंभ का कैट ने किया स्वागत
राउरकेला। कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए व्यापारियों और स्वयं उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू करने का स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रिज मोहन अग्रवाल एवंप्रदेश अध्यक्ष श्री सुधाकर पंडा ने पेन्शन लॉन्चिंग का स्वागत करते हुए कहा कि यह उन छोटे व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा जो सरकार के लिए वास्तविक राजस्व कमाने वाले हैं।

Merchant Pension Scheme launched in the hands of Prime Minister

पेंशन योजना से देश के लगभग 3 करोड़ व्यापारियों को लाभ होगा। श्री अग्रवाल  एवं श्रीपंडा ने प्रधान मंत्री से आग्रह किया है कि अब तक यह योजना 40 वर्ष तक के व्यापारियों के लिए उपलब्ध है। अच्छा होगा यदि 41 से 55 वर्ष की आयु के बीच के व्यापारियों को योजना के दायरे में लाया जाए, जिनसे प्रीमियम थोड़ा ज़्यादा लिया जा सकता है। श्री अग्रवाल व श्री पंडा ने कहा कि यह देश में पहली बार है कि सरकार व्यापारियों को पेंशन देगी। यह कैट की लंबे समय से लंबित मांग थी। यह देश में व्यापारियों के उत्थान की दिशा में प्रधानमंत्री और सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *