Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिलाओं को 16 लाख का चुना लगा कर महिला ग्रुप लीडर फरार

Micro finance

माइक्रो फाइनेंस से महिलाओं के नाम पर लोन उठाया
राउरकेला। माइक्रो फाइनेंस के जरिए महिला स्वयंसहायता समूह को ऋण दिलाने का काम करने वाली ग्रुप लीडर आधा दर्जन एसएचजी सदस्यों के नाम पर 16 लाख रुपये से अधिक की निकासी कर फरार हो गई है। राशि चुकाने के लिए फाइनेंस कंपनी का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन वे इसे पूरा कर पाने में असमर्थ हैं। मंगलवार को एसएचजी की सदस्य ने एसपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई।

Micro finance

जगदा क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस से जुड़े एसएजी एसकेएस, उज्जीवन, आदर्श, सुर्योदय, समस्ता, बंधन से जुड़ी सदस्य मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत की कि उन्हें ऋण दिलाने एवं वसूली करने में मध्यस्ता की भूमिका सेंटर व ग्रुप लीडर मीना राउतराय की थी। वह हमेशा कंपनी से लोन लेकर उनके घर पहुंचाती थी एवं पैसे लेकर वापस कार्यालय में जमा भी कराती थी। ऐसा वह दस साल से अधिक समय से कर रही थी। साल भर पहले वह महिलाओं के दस्तावेज पर हस्ताक्षर लेने के बाद 16 लाख से अधिक रुपये निकाल लिए। इसके बाद पहले पति को बाहर भेज दी फिर खुद सामान लेकर फरार हो गई। अब फाइनेंस कंपनी के अधिकारी महिलाओं पर राशि चुकाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। उन्हें परेशान किया जा रहा है। छोटा रोजगार कर किसी तरह आजीविका चलाने वाली महिलाओं के लिए इतनी राशि चुकाना संभव नहीं है,अंचल की संध्यारानी लेंका, सरोजिनी नायक, झरना बेहरा, प्रभाती प्रधान, गीतारानी पात्र, गीता नायक, आरती जेना, सरोजिनी राउत, अहल्या महंती, उमिर्ला पात्र, सपना लाहिड़ी, विनीता बारिक, जयंती बारिक आदि ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी की ओर से इस मामले की छानबीन करने एवं आरोपित की तलाश करने का भरोसा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *