Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सपाई सांसद अतीक जेल में, घर पर CBI छापा

1 min read
Migrant MP in Atik Jail, CBI raids at home

प्रयागराज/ दिल्ली। पोलिटिकल न्यूज़- इधर कुछ दिनों से उत्तर प्रदेष में राजनीति हलचल मचा हुआ है एक के बाद एक सपा पर मुष्बिते आ रही हैगुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया वाले घर में सीबीआइ ने बुधवार सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई CBI लखनऊ की टीम ने की है। छापे कार्रवाई के दौरान पुलिस, पीएसी और आरएएफ की कई टीमें अतीक के घर के बाहर तैनात हैं। देवरिया जेल में मोहित अग्रवाल को पीटने के मामले की सीबीआइ जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। मामले में अतीक और उनका बेटा उमर नामजद हैं।

 

Migrant MP in Atik Jail, CBI raids at home
लखनऊ के रीयल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का 26 दिसंबर, 2018 को अपहरण कर देवरिया जेल ले जाया गया और वहां उनकी पिटाई की गई थी। यह मामला मीडिया में आने के बाद छह सदस्यों की जांच टीम गठित की थी। जांच में सामने आया कि मोहित जायसवाल को अगवा कर लखनऊ से देवरिया जेल लाया गया था। जेल के अंदर अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने उसकी पिटाई की थी। इतना ही नहीं मुलाकाती रजिस्टर में मोहित का नाम अतीक से मिलने वालों की सूची में भी दर्ज है।
माफिया से नेता बने अतीक अहमद के खिलाफ सीबीआइ ने उनके प्रयागराज स्थित घर पर छापेमारी की कार्रवाई की है। CBI टीम सुबह 7:30 बजे पुलिस और आरएएफ के साथ उनके आवास पर पहुंची। इस दौरान परिसर को सील कर दिया गया है, बाहर से किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जांच अधिकारी फिलहाल जांच पड़ताल में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *