मिलिप्ति ने बढ़ाया परिक्षेत्र का मान, 10 वी बोर्ड में 92% अँक
1 min read
महासमुँद , शिखादास
पिथौरा के समीपस्थ साँकरा के SANT ANNA HIGH SCHOOL की छात्रा MILIPTI मिलिप्ती ताण्डी CG BOARD OF SECONDARY EDUCATION examमें 10वीँ बोड़ॆ की परीक्षा में 92% अँक लाकर पूरे महासमुँद जिला व परिक्षेत्र का मान बढ़ाया है ।
साँकरा के सँत अन्ना HIGH SCHOOL में अध्ययनरत मिलिप्ति इँजीनियरिँग के क्षेत्र में विशेष रुचि रखती है व भविष्य में इँजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
बचपन से ही मिलिप्ति मेधावी है ।
पिथौरा लाखागढ निवासी है मिलिप्ती । उनके
पिता श्रीमान नेल्सन ताण्डी शास प्राथमिक शाला लहरौद में प्रधान पाठक हैं । मां आलादिनी ताण्डी गृहिणी व लाखागढ पँच भी है। गणित में विशेष रुचि है। मिलिप्ति को प्रत्येक विषय मे DISTN MARK मिला हैं ।
जिसका श्रेय मिलिप्ति ने अपने शिक्षकशिक्षिकाओ सहित माता पिता को भी दिया हैं ।
अपनी मेहनत से WITHOUT ANY TUTION & बिना किसी COACHING के 92% अँक बोर्ड परीक्षा (छग) में प्राप्त कर पूरे परिक्षेत्र का मान मिलिप्ति ने बढ़ाई हैं. माता पिता सहित सभी गौरवान्वित हैं । बधाईयो का सिलसिला जारी है हम भी MILIPTIके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ यही कहेंगे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.