Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मिलिप्ति ने बढ़ाया परिक्षेत्र का मान, 10 वी बोर्ड में 92% अँक

1 min read


महासमुँद , शिखादास

पिथौरा के समीपस्थ साँकरा के SANT ANNA HIGH SCHOOL की छात्रा MILIPTI मिलिप्ती ताण्डी CG BOARD OF SECONDARY EDUCATION examमें 10वीँ बोड़ॆ की परीक्षा में 92% अँक लाकर पूरे महासमुँद जिला व परिक्षेत्र का मान बढ़ाया है ।

साँकरा के सँत अन्ना HIGH SCHOOL में अध्ययनरत मिलिप्ति इँजीनियरिँग के क्षेत्र में विशेष रुचि रखती है व भविष्य में इँजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
बचपन से ही मिलिप्ति मेधावी है ।

पिथौरा लाखागढ निवासी है मिलिप्ती । उनके
पिता श्रीमान नेल्सन ताण्डी शास प्राथमिक शाला लहरौद में प्रधान पाठक हैं । मां आलादिनी ताण्डी गृहिणी व लाखागढ पँच भी है। गणित में विशेष रुचि है। मिलिप्ति को प्रत्येक विषय मे DISTN MARK मिला हैं ।
जिसका श्रेय मिलिप्ति ने अपने शिक्षकशिक्षिकाओ सहित माता पिता को भी दिया हैं ।

अपनी मेहनत से WITHOUT ANY TUTION & बिना किसी COACHING के 92% अँक बोर्ड परीक्षा (छग) में प्राप्त कर पूरे परिक्षेत्र का मान मिलिप्ति ने बढ़ाई हैं. माता पिता सहित सभी गौरवान्वित हैं । बधाईयो का सिलसिला जारी है हम भी MILIPTIके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ यही कहेंगे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *