खराब नहीं होंगे धान, उपार्जन केंद्रों में बनेंगे पक्के चबूतरे- द्धारिकाधीश
1 min readShikha Das, Mahasamund
खराब नहीं होंगे धान, उपार्जन केंद्रों में बनेंगे पक्के चबूतरे- द्धारिकाधीश
खराब नहीं होंगे धान, उपार्जन केंद्रों में बनेंगे पक्के चबूतरे
खल्लारी विधायक के प्रयास से निर्माण के लिए मिली करोडों की स्वीकृति
द्धारिकाधीश यादव
महासमुंद-बागबाहरा। धान उपार्जन केंद्रों में अब धान खराब नहीं हो सकेंगे। इन केंद्रों में पक्के चबूतरे बनाए जा रहे हैं। खल्लारी विधायक द्धारिकाधीश यादव के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों में चबूतरा निर्माण के लिए एक करोड़ 58 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है।
खल्लारी विधायक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केंद्र खम्हरिया में दस नग चबूतरा, धान उपार्जन केंद्र खम्हरिया के तुसदा में पांच नग चबूतरा, धान उपार्जन केंद्र तेंदूकोना में दस नग चबूतरा, धान उपार्जन केंद्र परसुली में अंबेडर भवन के सामने 15 नग, धान उपार्जन केंद्र मोंगरापाली में कांजी हाउस के पास सात नग व सोमेश्वर वेल्डिंग वर्क के पास पांच नग
धान संग्रहण केंद्र घोंच में दस नग चबूतरा, धान संग्रहण केंद्र सोनासिल्ली में पांच नग चबूतरा, धान संग्रहण केंद्र बढ़ईपाली में आठ नग चबूतरा, धान संग्रहण केंद्र बुंदेली में चार नग चबूतरा, धान संग्रहण केंद्र कौहाकुड़ा में पांच नग चबूतरा निर्माण, धान संग्रहण केंद्र मुढ़ीपार में दस नग चबूतरा निर्माण की स्वीकृति मिली है। विधायक श्री यादव के प्रयास से मिली स्वीकृति के तहत इन कार्यों का निर्माण मनरेगा के तहत कराया जाएगा। विधायक श्री यादव ने बताया कि चबूतरा निर्माण होने से धान उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान को बारिश से बचाया जा सकता है।