Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आशादीप में पहुंच मानसिक दिव्यांग शिशुओं पर मंत्री अशोक पंडा ने लुटाया प्यार

1 min read
Minister Ashok Panda looted love on babies

जमीन पर बैठ कर मानसिक दिव्यांगों से हुए रूबरू
राउरकेला। छेंड कॉलनी स्थित आंचलिक पुर्नावास तथा अनुसंधान  केंद्र आरआरआरसी द्वारा संचालित मस्तिष्क तथा मानसिक दिव्यांग शिशुओं के लिए स्वतंत्र विद्यालय आशादीप में पहुंच कर राज्य सामाजिक सुरक्षा तथा दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग संग साइंस व टेक्नोलाजी मंत्री अशोक चंद्र पंडा ने यहां के शिशुओं की सुध ली। उन पर अपना प्यार लुटाते हुए उनके साथ जमीन पर बैठ कर उनसे रूबरू हुए।

Minister Ashok Panda looted love on babies

राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपाली विधायक सुब्रत तराई,जिला सामाजिक सुरक्षा  अधिकारी अलोक कुमार  बिशी आदि ने  किया। मंत्री के दौरे समय में आरआरआरसी के पूर्व अध्यक्ष रामेंद्र बेहरा, निर्देशक ज्योतिरंजन साहू,आदि उपस्थित रहकर विद्यालय की ओर से मानसिक दिव्यांगों को प्रदान किये जाने वाले विभिन्न सेवा के बारे तथ्य रखे। इस समय सरकार क ी तरफ से संस्था को दिया गया जमीन अधिग्रहण समस्या को मंत्री  समाधान करने का वादा किये।विद्यालय में स्वतंत्र  शिक्षकों को नये शिक्षा पध्दति के बारे तालिम लेने के लिए मंत्री ने सलाह दी। वही अन्यों में विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रकाश कुमार पंडा, शिक्षक-शिक्षिका अलोक पंडा, सविता सामल,सविता महांती, पायल पोदार, मितांजलि साहू, चिंमय साहू, इतांजलि पति, शांतनु पलाइ, अमिना तिग्गा, दमयंती राउत, ज्योतिस्मिता महांती तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *