Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ के ग्राम चिचिया पहुंचे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा – भूपेश बघेल ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • भाजपा द्वारा बजट को निराशा जनक बताऐं जाने पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा -भाजपा को भगवान सद्बुद्धि दे,जमीन के बजाय आसमान में सड़क बनाने वालों का क्या हाल हुआ सब जानते हैं 

गरियाबंद- छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण संस्कृति एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज शनिवार को हेलीकाप्टर के माध्यम से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिचिया दासोपारा पहुंचे तो फुलमाला गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दासोपारा में नवनिर्मित शिवमंदिर प्राण पतिष्ठा समारोह में शामिल हुए और पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश में सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना किया। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के नेतृत्व में गजमाला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति तीज तिहार एवं परंपराओं से हमारी मूल पहचान है। इन परंपराओं को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है भूपेश बघेल सरकार हमारी संस्कृति को जीवंत बनाने एवं गरिमा प्रदान करने में निरंतर प्रयास कर रही है।

श्री भगत ने कहा आज यहां भगवान शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला उन्होने मंदिर के लिए एक लाख रूपये एवं तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा भी किया। प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में जमीन पर सड़क नहीं बना सके, न स्काई वॉक बना पाए. भाजपा को भगवान सद्बुद्धि दे. भूपेश ही सीएम का चेहरा होंगे भूपेश सरकार के अंतिम बजट सत्र में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के कोने कोने में सड़कों का जाल फैलाया गया. जर्जर सड़क की मरम्मत और पूल पुलियों की भरपूर मंजूरी सरकार ने दी है. अस्पताल स्कूल भवन भी बनाए जाने राशि की मंजूरी दी गई है पूरे गरियाबंद जिले में लगभग 400 करोड़ के विकासकार्यों की मंजूरी मिली है, जिसमें 200 करोड़ से ज्यादा बिन्द्रानवागढ़ के हिस्से में है। मंत्री भगत ने कहा कि पिछले तीन चुनाव में लगातार भाजपा इस सीट पर काबिज रही है. कांग्रेस की सरकार भेदभाव नहीं रखती. यंहा भाजपा से प्रतिनिधि चुने जाते रहे, फिर भी 15 वर्षों में बिन्द्रानवागढ़ का विकास नहीं किया जा सका. हमारी सरकार सर्वागीण विकास कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने जनता से किये वायदे पूरे किये है हमारी सरकार ने महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया, शिक्षाकर्मियों को हमने रेगुलर किया, बेरोजगार युवको को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा, 65 प्रकार के वनोपज की खरीदी करने वाले देश में नंबर वन सरकार है।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस सरकार हमेशा से गरीब, आदिवासी, युवा, बेरोजगार और सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य करने वाली सरकार है उन्होने कहा प्रभारी मंत्री के विशेष पहल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र को 200 करोड़ रूपये की सौगात दिया है जो अपने आप में एक मिशाल है। उन्होने कहा 15 वर्षो तक सिर्फ भाजपा ने छलने का कार्य किया है यहां 15 वर्षो से भाजपा के विधायक, सांसद है उसके बावजूद भी क्षेत्र के विकास के लिए भूपेश बघेल सरकार ने बगैर भेदभाव के करोड़ो की सौगात दिया है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, जिला पंचायत सभापति श्रीमति धनमती यादव, शशि भगत, अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवभोग भूपेन्द्र मांझी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, सरपंच राजकुमार प्रधान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित मिरी, विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, खेदू नेगी, जन्मेजय नेताम, मनोज मिश्रा, अरूण सोनवानी, शाहिद मेमन, दामोदर सोरी, पंकज मांझी, यशवंत मरकाम, जीवन यादव, नरेन्द्र ताम्रकर, भविष्य प्रधान, कृष्णा जगत, सुकचंद बेसरा, तपेश्वर ठाकुर, सामंत शर्मा, अल्तमश खान, सुधीर अग्रवाल, चित्रांश ध्रुव, दुर्गाचरण अवस्थी, अरूण, गोविंद, उमेश डोंगरे, सूरज प्रधान, सूरज यादव, सुधीर ठाकुर, नीशु बघेल, पुनित नेताम, ओमप्रकाश जोशी, जागेश्वर पाण्डेय, धर्मेन्द्र बघेल, दीपक यादव, गोपिन्द्र दौरा, नीलाधर साहू, मेघराम बघेल, कष्ठीराम यादव, सुग्रीव साहू, टंकधर यादव, ओंकार पात्रा, अखिलेश बघेल, चितरंजन मांझी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र भर के लोग उपस्थित थे।