Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक के साथ गुरूकुल आश्रम पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री

1 min read
Minister in charge of district reached Gurukul Ashram with MLA

Shikha Das- Mahasamund

दूसरे राज्यों से अध्ययन के लिए पहुंचे बच्चों का हाल जाना
महासमुंद।
जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शुक्रवार की शाम कोसरंगी स्थित गुरूकुल आश्रम पहुंचे। जहां अध्यापन करने दूसरे राज्यों से पहुंचे बच्चों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बच्चों से चर्चा करते हुए सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी। इस दौरान आश्रम की समस्याओं का निराकरण करने का भी आश्वासन दिया।

शुक्रवार की शाम प्रभारी मंत्री श्री लखमा व विधायक श्री चंद्राकर कोसरंगी स्थित गुरूकुल आश्रम पहुंचे। यहां अध्ययनरत बच्चों ने शानदार अंदाज में अतिथियों का स्वागत किया। बाद इसके प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने बच्चों से बात कर उनके राज्यों के बारे में चर्चा की। साथ ही आश्रम की गतिविधियों से भी रूबरू हुए। इसी दौरान आश्रम के कोमल आचार्य ने आश्रम की समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्षमण पटेल, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, अमर चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, ईश्वर सिन्हा, वीरेन्द्र चंद्राकर, विक्की पटेल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *