वन महोत्सव में प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया पौधरोपण
1 min readसंसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर भी ने भी रोपे पौधे 25 हेक्टेयर क्षेत्र ने आक्सीवन का लोकार्पण, 15 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा
मुड़ागांव (कोरासी)
आज 20 जुलाई 2020 दिन सोमवार को हरेली तिहार के दिन आज छुरा विकासखण्ड के ग्राम मुड़ागांव में छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग एवं गृहमंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने बरगद का पौधरोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। मुड़ागांव के खोपली पाट कक्ष क्रमांक 162 में आक्सिवन विकसित किया जा रहा है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर एवं राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल ने भी पौधे रोपे। इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पेड़ों की कटाईपर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें लकड़ी के विकल्प के तौर पर अन्य उपायों के बारे में सोचना होगा। हर वर्ष पौधरोपण किया जाता है, लेकिन सुरक्षा के अभाव में पेड़ मर जाते है। उन्होंने आॅक्सिजोन विकसित करने की पहल को पर्यावरण के लिए अनुकूल बताया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मौलश्री, बरगद और नीम के पेड़ लगाये गये।
वनमंडलाधिकारी श्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि गरियाबंद जिला वनाच्छादित क्षेत्र है जिसका 51 प्रतिशत भू-भाग वनों से घिरा हुआ है। विभाग के द्वारा इस वर्ष वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष विभागीय योजना अंतर्गत 361.670 हे. क्षेत्र में 245878 पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस वर्ष चरणों में पौधा रोपण का कार्यक्रम विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। प्रथम चरण में शासन के मंशा अनुसार ष्पौधा तुहर द्वार योजना अंतर्गत निरू शुल्क घर पहुँच सेवा का शुभारंभ किया गया। इस योजना अंतर्गत आज दिनांक तक जिले में कुल 53659 फलदार एवं जयादार पौधों का वितरण किया गया है।
द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जोड़ते हुए मुनगा महाअभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके अंतर्गत 6 जुलाई को गरियाबंद जिला में 392 स्कुल, 21 छात्रावास, आश्रम एवं 288 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 4622 नग मुनगा पौधा रोपण जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। शासन की मंशा अनुसार विभाग द्वारा 17 जुलाई को बाड़ी योजना अंतर्गत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के क्षेत्र में हितग्राहीयों को कुल 705 कि.ग्रा. फलदार, 159.30 कि.ग्रा. सब्जी प्रजाति बीज एवं 90720 नग सीड बॉल छिड़काव किया गया है। तृतीय चरण मे आज 20 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर वन महोत्सव का कार्यक्रम यहाँ आयोजित किया गया है जिसमे कैम्पा मद अंतर्गत कक्ष क्र. 162 रकबा 25 हे. मे आक्सीवन का लोकार्पण किया गया। आज विभाग के द्वारा सभी गौठान एवं आवर्ती चराई क्षेत्र में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया जायेगा।आक्सीवन छुरा अंतर्गत कुल 15625 पौधों का रोपण किया जाना है जिसके अंतर्गत मुख्यतः फलदार प्रजाति के वृक्ष-बेहडा 6358, आवला 2460, जामुन, कटहल एवं छायादार वृक्ष-पीपल, बरगद, मौलश्री आदि जिसमे 15000 पौधों का रोपण किया जा चुका है एवं आज शेष पौधे लगाकर आक्सीवन (आक्सीजोन) का लोकार्पण प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे, पुलिस अधीक्षक श्री बी आर पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह, वनमंडलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लक्ष्मी साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गौरव मिश्रा ,श्रीमति धनेश्वरी मरकाम, श्री भावसिंह साहू ,स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।