विजिलेंस छापेमारी को सरपंच नर सिंह मिंज ने बताया राजनीतिक साजिश
कहा निष्पक्ष जांच के बाद सच सबके सामने आ जायेगा
राजगांगपुर। पिछले तीन तारीख को लाईंग ग्राम पंचायत मे विजिलेंस विभाग द्वारा छापेमारी से हलचल मच गइ। विजिलेंस विभाग ने अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की शिकायत के आधार पर पंचायत कार्यालय मे छापे मारी करते हुए कई दस्तावेजों सहित फाईलों को जब्त किया, जिसके बाद लाईंग पंचायत मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार की खबरें सुर्खियॉ बटोरने लगी। इस खबर से राजनीति हलकों मे हलचल मच गई।
लाईंग सरपंच होने के नाते नरसिंह मिंज का नाम इस प्रकरण से स्वत: जुड़ गया। नर सिंह मिंज क्षेत्र के नवोदित युवा नेताओं में है और जिला सरपंच संघ के वतर्मान अध्यक्ष होने के साथ साथ पिछले विधानसभा चुनाव में राजगांगपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रार्थी रह चुके हैं। इस चुनाव मे नर सिंह मिंज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया केवल नौ सौ वोटों के अंतर से वह चुनाव हार गए थे। भ्रष्टाचार के आरोप मामले पर उन्होने खुल कर इस बात का खंडन करते हुए कहा समाचार पत्रों मे मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है, किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार मे मेरी संलिप्तता और सहभागिता नही है। उल्टे मैं जांच टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूँ ताकी इस मामले की सही तरीके से जांच हो सके और दूध का दूध और पानी का पानी हो जा सके, मिंज ने बीजद कॉग्रेस सहित अपने दल के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा की मुझसे राजनीतिक बदला लिया जा रहा हैं। जान बूझकर मुझे इस मामले मे फंसाने की साजिश की जा रही है ताकी मेरे राजनीतिक भविष्य को बरबाद किया जा सके।