अनाचार के बाद नाबालिग हुई गर्भवती, धारा 376/450/506 सहित पाॅस्को एक्ट लगा
(खल्लारी थाना क्षेत्र का मामला )
शिकायत के बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
Shikha Das, Mahasamund
अनाचार के बाद एक नाबालिग गर्भवती हो गई। परिजनों को इसका पता चलने के बाद पुलिस में शिकायत की। बाद इसके पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ उसके गांव के ही एक युवक ने छह माह पूर्व अनाचार किया। युवक ने अनाचार की बात को किसी को बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी, जिससे नाबालिग डर गई थी। इधर गर्भ ठहरने से उनके परिजनों को नाबालिग से पूछताछ की। जिस पर उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। बाद इसके इसकी शिकायत पुलिस में की गई। खल्लारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376, 450, 506 सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में खल्लारी टीआई दीपा केंवट ने बताया कि जैसे ही मामले की शिकायत मिली वैसे ही इस मामले में बुधवार को जुर्म दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
