Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे 130- सी गरियाबंद देवभोग मार्ग पर धवलपुर में मितानिनों किया घंटों चक्काजाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर, उरमाल, गोहरापदर, धुरवागुढ़ी में मितानिनों को रोके जाने पर फुटा गुस्सा, नेशनल हाइवे पर किये चक्काजाम

गरियाबंद। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन रायपुर में शामिल होने जा रहे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के मितानिनों को आज सुबह से ही जगह -जगह रोका गया। उरमाल, धुरवागुड़ी, गोहरापदर और मैनपुर में रोकने के बाद मितानिनों का गुस्सा भड़क गया और नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मार्ग में धवलपुर में मितानिनों ने चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

ज्ञात हो कि आज 04 सितम्बर को मितानिनों का रायपुर तुता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसके कारण मैनपुर देवभोग क्षेत्र से लगभग तीन दर्जन वाहनों में मितानिन रायपुर के लिए रवाना हुए थे लेकिन उन्हे पुलिस प्रशासन द्वारा जगह -जगह रोका गया नाराज मितानिनों ने मैनपुर से 10 किमी दूर धवलपुर में नेशनल हाइवे पर बैठकर चक्काजाम शुरू कर दिया। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और कई वाहन फंस गए। मितानिन बहनों का कहना था कि उन्हें रायपुर में अपनी जायज मांगों को रखने का अधिकार है और उन्हें रोका जाना अन्यायपूर्ण है। स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ और संयम के साथ मितानिनों को समझाइश दी। एसडीएम तुलसीदास मरकाम एवं थाना प्रभारी सहित कई अफसर मौके पर पहुंचकर मितानिनों को समझाने की कोशिश किया बावजूद इसके लगातार उनके द्वारा चक्काजाम कर नारेबाजी किया जाता रहा।

दोपहर बाद बातचीत के बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात पुनः सामान्य हो सका। गौरतलब है कि मितानिनें लंबे समय से मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण और अन्य सुविधाओं को लेकर संघर्ष कर रही हैं। रायपुर में इसी को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन आयोजित किया गया था। आपको बता दे कि लंबे समय से ही एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे हुए हैं, जिसके चलते गांव में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित हो रहा है, लोग गांव में सुविधा जो मितानिन बहनों द्वारा मिलती थी इससे वंचित हो रहे हैं, जिसके चलते भटकना पड़ रहा है।