Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शासन की स्वास्थ्यगत योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में मितानिनों की रहती है अहम भूमिका : बलदेव राज ठाकुर

  • मैनपुर नगर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में मितानिन दिवस पर किया गया साल श्रीफल से सम्मान
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में आज 23 नवम्बर दिन सोमवार को मितानिन दिवस के अवसर पर जगह जगह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर साल श्रीफल साडी भेंट कर मितानिनों का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत मैनपुर कार्यालय में सरपंच संघ के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने मितानिनों का साल श्रीफल साड़ी भेंटकर सम्मान किया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओें को आम जनता तक पहुंचाने में मितानिन बहनों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है इनके योगदान को नहीं भुला जा सकता है। उन्होंने आगे कहा ग्रामीण ईलाको में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनों द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर दुलेश्वरी पटेल, गंगा मरकाम, जमुना पटेल, भीमेश्वरी कश्यप, केशर पटेल, प्रमिला पटेल, डाॅली बाम्बोडे, लक्ष्मीनाथ ध्रुव, ऐस कुमार, कमलेश कश्यप, सुखराम नागेश, रविसिंह ध्रुव व नगरवासी उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण काल में भी मितानिन बहनों ने गांव गांव तक अपना बहुमूल्य समय दिया है : डिगेश्वरी साण्डे

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देहारगुडा में मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे द्वारा मितानिन बहनों का सम्मान करते हुए कहा कि आज आम लोगों की सेवा करनें वालो और कोरोना संक्रमणकाल के दौरान भी खतरो के बीच अपना विशेष योगदान देने वाले मितानिन बहनों का सम्मान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। मितानिन ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य विभाग के रीढ है। आज मितानिन हम सब के जीवन का अहम हिस्सा है। सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमो को पुरा करने में मितानिनों की अहम भुमिका होती है गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चों की देखभाल सबसे बडी जवादारी है, जिसका मितानिन बहनें बहुत अच्छे से निर्वाहन कर रही है इनका कार्य सर्व समाज हितकारी है। इस दौरान रामबाई, गुनो बाई, मेहतरीन बाई, कुसमा बाई, पार्वती बाई, शांति बाई, कीर्तन साण्डे, सियाराम ओंटी, डोमेश्वरी ओंटी, रामप्रसाद दीवान, रोहन दिवान, लिलाधर दीवान गुजलाल, उपसरपंच शिवदयाल साण्डे, लोकेश साण्डे, देवसिंह सांण्डे, बुधराम, त्रिलोक दशरू राम जगत सहित ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे। वही दुसरी ओर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में अमलीपदर, इदागांव, गोहरापदर, उरमाल व लगभग सभी पंचायतो में आज मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनो का सम्मान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *