Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अश्लील गालियों की कांग्रेसी छाया विधायक राकेश पात्रे ने लगाई बौछार,कहा अधिकारियों को बस्तर भेजुंगा..FIR दर्ज

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली,जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राकेश पात्रे ने एसडीएम समेत चुनाव में शामिल अधिकारियों और पुलिस महकमें के अफसरों के साथ खुलेआम गाली गलौच की है। वीडियों भी जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद मुंगेली एसडीएम चित्रकांत सिंह चार्ली ने लिखित शिकायत कर कांग्रेस नेता राकेश पात्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। राकेश पात्रे मुंगेली विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

मुंगेली एसडीएम चित्रकांत सिंह चार्ली ने कांग्रेस नेता राकेश पात्रे के खिलाफ लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराया है। एसडीएम ने बताया है कि राकेश पात्रे चुनाव कार्य में बाधा डालने का काम किया है। इस दौरान उन्हें जब चुनाव स्थल जाने से रोका गया तो गाली गलौच करने लगे। इतना ही नहीं अधिकारियों का नाम लेकर अश्लील गालियों के अलावा बस्तर स्थानांतरित करने की धमकी भी देते रहे हैं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव मुख्य पीठासीन अधिकारी एसडीएम चार्ली ने लिखित में बताया है कि इस दौरान राकेश पात्रे ने सहायक पीठासीन अधिकारी अमित कुमार सिन्हा, नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल को अश्लील गालिया दी। इतना ही नहीं राकेश पात्रे ने स्वयं पीठासीन अधिकारी को भी नहीं छोड़ा।

एसडीएम की शिकायत पर कांग्रेस नेता राकेश पात्रे के खिलाफ मुंगेली थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि राकेश पात्रे ने एसडीओपी तेजराम पटेल, थाना प्रभारी आशीष अरोरा,मुंगेली जनपद सीईओ आर.एस. नायक के साथ भी गाली गलौच की है। छाया विधायक राकेश पात्रे के विरुद्ध धारा 186,353,294,127 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। एसडीएम की एफआईआर पर बताया गया कि राकेश पात्रे द्वारा सार्वजनिक रूप से गूुंडागर्दी की है। लगातार शांति भंग करने की कोशिक की है। राकेश रात्रे की गतिविधियों से अधिकारियों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *