Recent Posts

February 2, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

11 अगस्त को मैनपुर में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद में पहुंचेंगे विधायक डमरूधर पुजारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड स्तरीय मितानिन स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन एवं जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे से 04 बजे तक सामुदायिक भवन मैनपुर में आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य पंचायत के ब्लाॅक समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश ने प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर बताया कि स्वास्थ्य पंचायत योजना व सामुदाय आधिरित निगरानी कार्यक्रम के तहत वर्तमान में ग्राम पंचायत, स्वच्छता, पोषण समिति के माध्यम से निगरानी व कार्य योजना का निर्माण कर समस्या का समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

11 अगस्त को ब्लाॅक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बिन्द्रानवागढ के विधायक डमरूधर पुजारी एंव अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान करेंगे ।