Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक ने ग्राम पंचायत मुढ़ेना में किया गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन

1 min read

गौठान निर्माण से खुले में घुमने वाले मवेशियों की रोकथाम हो सकेगी, फसल नुकसान पर भी लगेगी रोक

Shikha Das, Mahasamund

विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को ग्राम पंचायत मुढ़ेना में गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
बुधवार की शाम ग्राम पंचायत भवन में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चन्द्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चन्द्राकर, दिग्विजय साहू, राजेन्द्र चन्द्राकर, हीरा बंजारे, देवेन्द्र चन्द्राकर, दिलीप चन्द्राकर मौजूद थे।


अपने संबोधन में विधायक श्री चंद्राकर ने गौठान के भूमिपूजन पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि गौठान निर्माण होने से खुले में घूमने वाले मवेशियों की रोकथाम हो सकेगी। साथ ही साथ फसल नुकसान पर रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनहित में फैसले लिए जा रहे हैं। गौठान निर्माण का फैसला भी ऐतिहासिक है। कार्यक्रम के दौरान सरपंच गोवर्धन बाँधे ने सड़क निर्माण की बात रखी। उन्होंने बताया कि भारी वाहन से सड़क बदतर स्थिति में है। बारिश में कीचड़ तो गर्मी में धूल से परेशानी होती है। शासन व प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद भी सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने गांव पहुंच मार्ग के लिए भी उचित पहल करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच गोवर्धन बाँधे, टीकमचंद विश्वकर्मा, हेमंत सोनवानी, तोरण सिन्हा, भरत साहू, ढेलु निषाद सहित पंचगण मौजूद थे।

विकास कार्यों से प्रभावित होकर किया कांग्रेस प्रवेश

भूमिपूजन के बाद क्षेत्र में विधायक श्री चंद्राकर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत मुढेना के उपसरपंच टीकमचंद विश्वकर्मा के नेतृत्व में पचास लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक श्री चंद्राकर ने कांग्रेस प्रवेश करने वालों को गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में विक्रम सोनवानी, महेंद्र सोनवानी, विरेंद्र मिरी, वीरसिंग कोसले, सूर्या सोनवानी, सुनील बंजारे, सतीश बंजारे, मनोज कोसले, कमलेश, खेलावन सोनवानी, कमलेश चतुर्वेदी, कमल सोनवानी, हिमेंद्र सोनवानी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *