Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना वारियर्स का विधायक ने किया सम्मान

1 min read

सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम

Shikha Das- Mahasamund

corona महामारी के संक्रमण रोकने लॉक डाउन में बेहतर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम यह प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर थे।

विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, हुलास गिरी गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्राकर, जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, कुणाल चंद्राकर, किशन देवांगन, जब्बर चंद्राकर, आवेज खान, ममता चंद्राकर मौजूद थे। इस दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने उपअभियंता शिवम पांडेय, हेमंत सिन्हा, भृत्य देवेंद्र यदु, नंद कुमार साहू, साइड सुपरवाइसर गिरजाशंकर पैकरा को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान छग गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता के अजय नायडू, पुष्पराज राठौर, आशीष शुक्ला, खेदू राम आदि मौजूद थे।

भवन के सामने पौधरोपण

कार्यक्रम के बाद विधायक श्री चंद्राकर सहित अन्य अतिथियों ने सामुदायिक भवन के सामने पौधरोपण किया। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना बेहद जरूरी है। इसके लिए पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा की आवश्यकता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *