पटेवा क्षेत्र में विकास कार्यों का विधायक ने किया शुभारंभ
1 min readShikha Das, Mahasamund
लाखों की लागत से विकास कार्यों की सौगात
महासमुन्द
विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में आज गुरुवार को पटेवा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए लाखों की लागत से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
ग्राम पंचायत नवागांव के धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर मौजूद थे। बाद इसके विधायक श्री चन्द्राकर ने ग्राम पंचायत बनपचरी में चबूतरा निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत भावा में नवीन पंचायत भवन के लिए भूमिपूजन किया। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि शहर के साथ गांवों में प्राथमिकता के साथ विकास कराया जा रहा है। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि कृषि, शिक्षा के क्षेत्र में विकास कराना प्राथमिकता रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। इस अवसर पर नारायण पटेल, अभय कुंभकार, लखन साहू, चमन ध्रुव, हीरा बंजारे, रोशन पटेल, खोम सिन्हा, हेमंत डड़सेना, रमन सिंह ठाकुर, नीलकंठ ध्रुव, गब्बर साहू, नीलकंठ ध्रुव, विवेक पटेल, गुलसागर पटेल, धर्मेंद्र पटेल, रूपकुमारी ध्रुव, खिलावन सिंग ध्रुव, लोमेश यादव, अजय पटेल आदि मौजूद थे।