Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला रायपुर वार्षिक अधिवेशन में विधायक शामिल

MLA included in District Raipur annual session

बलौदाबाजार। ग्राम पंचायत हरदी में मंगलवार को  छत्तीसगढ़ कुम्भकार जिला रायपुर का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल, अध्यक्षता कैलाश नाथ प्रजापति अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज, विशेष अतिथि देवीलाल बार्वे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, श्रीमती लता वर्मा सरपंच हरदी, प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति, सुनील साहू,मृत्युंजय वर्मा,बनवारी ,विनोद अनंत

MLA included in District Raipur annual session

दानी राम साहू,रूपचंद मनहरे, अशोक कुर्रे, लालाराम वर्मा, जोगीराम धीरहे, मनोज, पोस कुमार साहू, राजेंद्र बंजारे, भोलाराम प्रजापती ,श्यामलाल चक्रधारी,इतवारी राम चक्रधारी, कुंज राम चक्रधारी, मुरली कुंभकार, लखन लाल कुंभकर, भोलाराम कुंभकार नंदकुमार कुंभकर देवाराम कुंभकर कमल नारायण प्रजापति सुंदर प्रजापति हेमलाल कौशिक लीलाधर हेमलाल चक्रधारी सहित अनेकों लोगों की उपस्थिति रही। कुंभकार समाज की मांग पर विधायक ने 5 लाख रूपया का सामुदायिक भवन एवं 3 लाख रुपया मंगल भवन के लिए घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *