Recent Posts

May 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दूरस्थ वनांचल के ग्रामों में पहुंचे विधायक जनक ध्रुव सड़क निर्माण कार्य, पेयजल समस्या का लिया जायजा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ धानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव के निवास में पहुंचकर विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने शिकायत किया की भीषण गर्मी के इन दिनों में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव-गांव में लाखों रुपए खर्च कर जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। गांव की गलियों में पाइपलाइन लगाकर नल की टोंटी लगाई गई है लेकिन पानी नहीं आ रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक जनक ध्रुव शनिवार को मैनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्यों का निरीक्षण किया।

ग्राम कोयबा पहुंची विधायक जनक ध्रुव ने पैदल गांव का निरीक्षण कर पानी सप्लाई की स्थिति की जानकारी लिया। इस दौरान बताया गया कि इस पानी टंकी को पानी भरने के लिए 700 मीटर दूर से पाइपलाइन लगाई गई है जिसके कारण पानी टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है। टंकी में पानी नहीं भरने के कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। विधायक ने तत्काल मौके से संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया है। फरसरा, सहेबिनकछार, भाठीगढ सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने विधायक को बताया पीएचई विभाग के अफसरों की उदासीनता और ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र डुमरपडाव पैलीखंड क्षेत्र में निर्माण किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने बताया इस सड़क निर्माण कार्य पिछले 6 माह से बंद है संबंधित विभाग और संबंधित ठेकेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विधायक में इस मामले से संबंधित विभाग के मंत्री एवं गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है।