Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवोदय विद्यालय भूमि पूजन और राशनकार्ड वितरण में शामिल हुई विधायक

MLA joins ration card distribution

बलौदाबाजार/ डोंगरीडीह। कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय एवं जनहितैषी कर्मठ, जुझारू, सक्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू आज क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई। आज के प्रमुख कार्यक्रमों में नवोदय विद्यालय के भूमि पूजन में अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होकर भूमि पूजन में उपस्थिति रही। भूमि पूजन में कसडोल विधायक के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी गिरी, एन पी सी सी अग्रवाल, सहित महाविद्यालय लवन के स्टाफ एवं नवोदय विद्यालय के स्टाफ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन के प्राचार्य हरिशंकर जोशी की उपस्थिति रही।

MLA joins ration card distribution

भूमि पूजन पश्चात नगर पंचायत में आयोजित नवीन राशनकार्ड वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू सम्मिलित होकर शासन की  जनकल्याण कारी योजनाओं को उपस्थित नगरवासी एवं हितग्राहियों को गताया। नगर पंचायत लवन में कुल 2106 नवीन राशनकार्ड बनाए गए हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष डेरहा डहरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीराम जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवी लाल बार्वे, पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्रीअनुराग पाण्डेय, अजाक जिला महामंत्री प्रताप डहरिया, कांग्रेस युवा नेता मनोज पाण्डेय, मृत्युंजय वर्मा, मीडिया प्रभारी बनवारी बार्वे, रज्जु वर्माए दया शंकर कुर्रे, धर्मेंद्र खुंटे, के अलावा नगर पंचायत के पार्षदगणों में श्रीमती लक्ष्मी यदु, श्रीमती शांति बाई कुर्रे, श्रीमती संध्या मिश्रा, श्रीमती बिसवासा डहरिया एवं पत्रकारों में प्रेस क्लब लवन अध्यक्ष ओम जायसवाल, सचिव खगेन्द्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष गोलू कैवर्त, सुमंत साहू व संजय जांगड़े सहित प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *