Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक कुंवर खैरागढ़ संगीत विवि के आवश्यक बैठक में सम्मिलित हुए

MLA Kunwar Khairagarh attended the necessary meeting of Music University

बलौदाबाजार – इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, जिला- राजनांदगांव में सत्रांत परीक्षाओं के संबंध आज हुए कार्यकारी परिषद के बैठक में माननीय सदस्य श्री कुंवर सिंह निषाद जी (विधायक गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र) सुश्री मंडावी सिंह जी (कुलपति महोदया) , प्रो .डॉ.श्री इंद्रदेव तिवारी जी, प्रो.डॉ.श्री काशीनाथ तिवारी जी, प्रो.डॉ.नीता गहरवार जी, प्रो.श्री एस. पी चौधरी जी ,डॉ .श्री हिमांशु विश्वरूप जी, प्रो.डॉ .श्री मृदुल शुक्ला जी, श्री पी .एस.ध्रुव जी कुलसचिव सम्मिलित हुए । वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण रोकथाम में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी प्रभावित हुई जिसे आगामी दिनों में संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया । इसके साथ ही श्रीलंका एवं मॉरीशस देश के अंतिम वर्ष के बच्चों के साथ भारतीय संगीत, रहन सहन व विश्व विद्यालय के शिक्षक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *