Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक कुंवर निषाद ने सड़क निर्माण कार्य के लिए 68 लाख 28 हजार रुपये की स्वीकृति दी

MLA Kunwar Nishad sanctioned 68 lakh 28 thousand rupees for road construction work.

विधायक कुंवर सिंह निषाद सड़क निर्माण कार्य के लिए 68 लाख 28 हजार रुपये की स्वीकृति हुआ है

बलौदाबाजार – गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क मार्गों के संधारण की बहुप्रतीक्षित मांग माननीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के अनुशंसा एवं सार्थक पहल से जल्द पूरी होने का राह आसान हो गया है । गौरतलब हो कि दुर्ग-गुण्डरदेही-बालोद मार्ग (राज्य मार्ग) के किमी 4/2 से 6/10 – 3.00 किमी एवं किमी 10/2 से 11/10 – 3.00 में डामर नवीनीकरण कार्य लागत राशि 126.74 लाख एवं बेलौदी -अरमरीकला मार्ग किमी 15 से 17 किमी एवं अर्जुन्दा – ओड़ारसकरी – आमटी मार्ग (अर्जुन्दा से मटिया) के किमी 2/4 से 3/10 कुल लंबाई 4.80 किमी में डामर नवीनीकरण कार्य लागत राशि 68.28 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । उक्त सड़क निर्माण कार्यों से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी ।विधायक के सार्थक पहल पर गुंडरदेही विधानसभा के लोगों ने विधायक के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *