विधायक लक्ष्मण मुंडा के पीएसओ की फायरिंग में मौत
खुदकुशी या साजिश,पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी
राउरकेला. सुंदरगढ़ के राउरकेला पुलिस जिला के बनाई अनुमंडल में स्थानीय माकपा विधायक लक्ष्मण मुंडा के पीएसओ पुलिस जवान की मौत उसके सर्विस रिवाल्वर से निकली गोली सिर में लगने से हुई, खुदकुशी या साजिश का जवान शिकार हुआ, पुलिस विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है.सूचना के अनुसार गुरुवार की सुबह पांच बजे की यह वारदात है,सर्विस रिवाल्वर से निकली गोली से यह हादसा हुआ, वह साजिश का शिकार हुआ या खुदकुशी किया,पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद जांच में पुलिस जुट गई,
विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल चल रही है
राउरकेला पुलिस जिले में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल की गोली से मौत हो गई.मृतक की पहचान विधायक लक्ष्मण मुंडा के पीएसओ डमरू धर साहू के रूप में हुई। गुरूवार की सुबह में डमरू के घर पर ही उसके रिवाल्वर से गोली लग कर मौत हो गई. उनका घर लहुनीपाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुरुडा गाँव में है। उसकी मृत्यु के कारण और कैसे गोली लगी जांच चल रही है.डमरू के सिर में गोली लगी. पुलिस घटनास्थल पर साइंटिफिक टीम के साथ जांच करने के लिए पहुंची। इस संबंध में लहुनीपाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है.