मंत्री का सीवरेज सिस्टम और विधायक का स्मार्ट सिटी टीम को फटकार
सीवरेज के काम से शहरवासियों को परेशान नहीं करने की चेतावनी
राउरकेला। चार दिवसीय सुंदरगढ़ दौरे पर आये शहरी विकास, पंचायत राज,कानून व पेयजल विभाग के मंत्री प्रताप जेना जिले भर में विभिन्न प्रकल्पों का शिलान्यास व कार्यक्रम में शामिल हुए। लोगों द्वारा एलएंडटी सीवरेज कार्य की शिकायत तथा जर्जर सडकों से होने वाली समस्याओं सेरूबरू कराया तो मंत्री से रहा नहीं रहा गया और बालुघाट में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट क े स्थल पर जा कर एलएंडटी के आॅफसरों को लेट लतीफी व अव्यवस्था पर क्षोभ जताया और खरी खोटी सुनायी और कार्य संपूर्ण करने के लिए समय निर्धारित करने का आदेश दिया और आगामी मानसून से पहले खराब हो चुकी सड़क का काम पूरा करने को कहा है।
इसके बाद किसी ने शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। मंत्री प्रताप जेना ने आॅफसरो को कहा की जब तक खोदे हुए रोड को ठीक नही किया तब तक दूसरे जगह का रोड नही खोदा जाए ।मंत्री ने आॅफसरो को फट्कार देते हुए कहा कि लोगों की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। अन्यथा काम कभी भी बंद कर दी जाएगी। लोगों के सुविधा के लिए यह काम किया जा रहा है। दूसरी ओर कार्यक्रम के बीच विधायक शारदा नायक ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मनमाने ढंग से काम के लिए खरीखोटी सुनायी।