विधायक की फिसली जबान, किसानों के साथ धोखा हुई तो जूता मार जेल भेजवा देंगे
- महफूज आलम
बलरामपुर। रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह भी नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण कार्यक्रम में किसानों के साथ धोखा करने वाले बैंक के कर्मचारियों और विभाग के अधिकारियों को जेल भेजने और जूता मारने की बात कही।
दरअसल बलरामपुर जिले में नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहाँ छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बलरामपुर जिले में कुल 1,58,947 राशन कार्डो का नवीनीकरण किया गया। राशन कार्ड के नवीनीकरण करने के बाद उसके वितरण की शुरुआत कल बलरामपुर जिले में हुई प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक बृहस्पति सिंह ने भाषण की शुरुआत की और कहा कि बलरामपुर जिले में किसानों के साथ अगर कोई भी धोखा करेगा तो तो उन प्रबंधन के बैंक कर्मचारियों के साथ में अधिकारियों को भी जूते से मारा जाएगा।