तुरतुरिया को पर्यटन स्थल में शामिल किये जाने पर विधायक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में अब बलौदाबाजार जिला के कसडोल विधानसभा के कसडोल विकासखंड के महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि एवं लवकुश की जन्मस्थली मातागड़ तुरतुरिया को छत्तीसगढ़ पर्यटन मे शामिल कराने में क्षेत्र की जुझारू विधायक सुश्री शकुंतला साहू का अतुलनीय योगदान है ।विधायक के सराहनीय एवं अतुलनीय योगदान के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव एवं छत्तीसगढ़ के गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी तुरतुरिया को पर्यटन स्थल में शामिल करने का विशेष रूचि दिखाया।
इस अनूठी पहल के लिए कसडोल विधानसभा के विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं अन्य सभी मंत्री जनों को कसडोल विधानसभा के जनमानस की ओर से आभार एवं धन्यवाद किये हैं।वहीं कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय विधायक के प्रति क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं जनता ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किए हैं। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष देवी लाल बार्वे,प्रताप डहरिया, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, राजेश साहू कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष लवन, दानी राम साहू जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल,मुरारी साहू, बनवारी बार्वे,वीरेन्द्र साहू, एल्डरमैन में दयाशंकर कुर्रे, मनोज पांडेय, गोपीचंद साहू, धनकुमार औधेलिया,भागिरती वर्मा,अमर मिश्रा, अजय ताम्रकार, धर्मेंद्र खूंटे, प्रवीण टंडन, विनोद अनंत, टिहलु राम साहू, खोलबाहरा कैवर्त,गौटिया कैवर्त, पतिराम निर्मलकर, तेज़ राम वर्मा, इसके अलावा कांग्रेस कमेटी कसडोल से ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, मनीष मिश्रा, चंदन साहू, नीरेंद्र क्षत्रिय, हरिराम कैवर्त, ईश्वर यादव, सहित कसडोल विधानसभा के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किए हैं।