Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांव गांव तक पहुंचेगा मनरेगा बचाव संग्राम – सुनिल तिवारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक- गांव गांव तक कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने का लिया संकल्प

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की बैठक मनरेगा बचाओ अभियान के प्रभारी सुनिल तिवारी एवं सहप्रभारी डी के ठाकुर तथा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान आगामी दिनों में केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा मनरेगा को बंद किये जाने को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में चैपाल लगाकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को देने नुक्कड़ सभा आयोजित करने, पर्चा वितरण करने तथा ब्लाॅक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार किया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया कि मैनपुर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता गांव – गांव तक पहुंचेंगे। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मनरेंगा बचाव के ब्लाॅक प्रभारी सुनिल तिवारी ने कहा केन्द्र और राज्य के भाजपा सरकार को गरीबो की चिंता नही है सरकार गरीबी नही बल्कि गरीबो को ही खत्म करना चाहती है मनरेंगा बिते 20 वर्षो से देश के करोड़ो मजदूरो की जीवन रेखा रही है पहले पंचायतो को यह अधिकार था कि गांव में कौन सा विकास कार्य होंगे लेकिन अब केन्द्र सरकार अब यह भी छिनना चाहती है। यही वजह है कि केवल योजना का नाम ही नही बल्कि पूरी व्यवस्था को बदलने की कोशिश की जा रही है। सहप्रभारी डी के ठाकुर ने कहा मनरेंगा में मोदी सरकार द्वारा किये गये बदलाव ग्रामीण मजदूरो के काम के अधिकार पर बड़ा हमला है जिस तरह तीन काले कृषि कानूनो को वापस लेने के लिए मोदी सरकार को मजबुर होना पड़ा था उसी तरह मनरेंगा में बदलाव को वापस लेना होगा इसके लिए कांग्रेस सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ रही है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा मनरेंगा बचाव संग्राम को गांव – गांव तक पहुंचाया जायेगा पंचायत और गांव स्तर में नुक्कड़ संभाओ, पाॅमप्लेट के जरिए केन्द्र सरकार की नीतियो के बारे में लोगो को जागरूक किया जायेगा यह अभियान लगातार 26 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकमसिंह कपिल, शाहिद मेमन, खेलन साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, सुकचंद ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, राजकुमार गोस्वामी, रमेश वर्मा, देवेन्द्र साहू, तनवीर राजपूत, भानु सिन्हा, जाकिर रजा, लिकेश यादव, पुनित ध्रुव, बहुरसिंग ध्रुव, डोमार साहू, तीवकुमार सोनी, गुंजेश कपिल, भुवन यादव, इमरान रजा, लोचन निर्मलकर, गोरे नागेश, तरूण कपिल, दुलेन्द्र नेगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।