किसान विरोधी है केन्द्र की मोदी सरकार: जनक ध्रुव
- आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा, केन्द्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
केन्द्र सरकार ने हालिया दिनाें कृषि खाद की दर में वृध्दि कर दी है मोदी सरकार ने लगभग 58 फीसदी तक वृध्दि कर दिया गया है। आगामी खरीफ फसल सीजन के ठीक पहले खाद के दामो में वृध्दि से किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ दिखाई देने लग गया है। डीएपी खाद की कीमत 50 किलो के बैंग में 700 रूपये, एंव अन्य रासायनिक खाद की कीमत बढने से किसान आक्रोशित होने लगे हैं। उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। श्री ध्रुव ने केन्द्र सरकार द्वारा रासायनिक खाद के दामो में बढोतरी की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय अनेक परेशानियों से जुझ रहे किसानों के लिए रासायनिक खाद के दामों में बढ़ोतरी करना केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा एक और अन्याय है।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार द्वारा रासायनिक खादों के मुल्यों में अत्यधिक वृध्दि की गई है जिसमें डीएपी, एनपीके, एमओंपी के दाम बढाये गये हैं। इस तरह केन्द्र सरकार ने उर्वरकों पर एक मुफ्त 58 प्रतिशत का वृध्दि कर अपने किसान विरोंधी होने को चेहरा उजागर किया है। श्री ध्रुव ने कहा कि एक ओर जंहा केन्द्र सरकार उर्वरकों की कीमत में बढोतरी कर रही है वही दुसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को संकट के समय अतिरिक्त सहायता दे रही है।
भाजपा किसानों के आय दोगुनी करने की घोषणा कर उनके खिलाफ कानून बनाती है। संकट के समय रासायनिक खादो की कीमत बढा रही है जबकि इसके विपरित कोरोना संक्रमण काल में भी प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दुसरी वर्ष की पहली किस्त 21 मई राजीव गांधी के पुण्यतिथि को किसानों के खाते में डालने जा रही है।