Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केन्द्र के मोदी सरकार महंगाई में लगाम लगाने नाकाम : श्रीमति स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र के मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया

मैनपुर । जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने केन्द्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा देश मे जब से मोदी सरकार बनी है तब से केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई तेजी से बढ़ रहा है। केन्द्र के मोदी सरकार मंहगाई मे लगाम लगाने पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। मंहगाई लगातार रिकाॅर्ड तोड़ रही है। श्रीमति ठाकुर ने कहा पहले से ही रसोई गैस के दामो ने बजट बिगाड़ दिया था। अब प्रति गैस सिलेंडर के दामो मे 50 रूपये वृद्धि होने पर मोदी सरकार ने आग मे पेट्रोल छिड़कने का काम किया है।

श्रीमति ठाकुर ने आगे कहा केन्द्र सरकार जनता को राहत देने के बजाय पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत मे वृद्धि कर जनता को परेशान कर रही है। आम आदमी पर मंहगाई की चैतरफा मार दूध, चीनी, दाल से लेकर तेल की कीमत मे वृद्धि हुई आमदनी बढ़ती नहीं लेकिन खर्चा प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है बेलगाम मंहगाई के कारण महिलाएं सबसे ज्यादा चिंतित है।

उन्होंने आगे कहा पहले कंाग्रेस यूपीए की सरकार मे गैस सिलेंडर लगभग 390 रूपये मे मिलता था आज गैस सिलेंडर के दाम 1050 रूपये हो गये है भाजपा जब विपक्ष मे होते थे तब मंहगाई हाय मंहगाई करके चिल्लाते थे। स्मृति ईरानी सड़को पर चूल्हे जलाती थी आज गैस के दाम 1050 रूपये पार हो गये हैं तब स्मृति ईरानी चूप क्यो बैठी है। श्रीमति ठाकुर ने आगे कहा आज केन्द्र के भाजपा सरकार ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है। मंहगाई के चलते सभी वर्ग के लोग परेशान है और केन्द्र के मोदी सरकार हाथ मे हाथ धरे तमाशा देखने का काम कर रही है आने वाले समय मे जनता भाजपा को जरूर सबक सिखायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *