पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार करने में योगदान करना, प्रत्येक सभ्य व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य : श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर। आज दिनाँक 06-10-2019 को ग्राम सभा बरुई जयसिंहपुर में मोस्ट समाज में ज्ञान-विज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए ई. शिवराज ने निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना की।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि बिना ज्ञान के अज्ञानता को नही समझा जा सकता, जहाँ अज्ञानता है वहीं शिक्षा व ज्ञान की सार्थकता है, विश्व के विकास एवं मानव सभ्यता की प्रगति का मूल आधार ज्ञान है, विज्ञान ज्ञान की परिणीति है, ज्ञान वही सार्थक है जो समाज के कल्याणार्थ सभी प्रकार के आडम्बर अंधविश्वास से परे तथा वैज्ञानिकता पर अडिग हो। पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार कर ज्ञान-विज्ञान को प्रोत्साहित करना सभ्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है । उक्त अवसर पर जयसिंहपुर मोस्ट मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, अमृतलाल निषाद ब्लाक उपाध्यक्ष मोस्ट भदैयां, जय प्रकाश निषाद सचिव भदैयां, घनश्याम निषाद, राम अछैबर निषाद, राम सरन निषाद, मदनचंद निषाद, कमलेश कुमार, प्रमोद निषाद, पीयूष कुमार, पंकज, शिवपूजन, नंदलाल, विनोद निषाद, छविलाल, सुरेश निषाद, शिवचंद्र निषाद, मुनील कुमार निषाद, विवेक निषाद, सुमिरन, नीरज, हरिश्चचन्द्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किये।