व्यापारियों के पास अवैध रूप से रखे 2900 कट्टा से अधिक धान बरामद
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का हो रहा पालन
तहसीलदार और छुरा पुलिस की संयुक्त एक और बड़ी कार्यवाही
मुड़ागांव (कोरासी) ।शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होनी है। कलेक्टर धाबड़े और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने सभी निगरानी दलों, राजस्व अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई हो तथा खरीदी की प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूर्ण करें।जिला प्रशासन को धान खरीदी की प्रक्रिया से संबंधित कोई भी गड़बड़ी स्वीकार्य नहीं है।गरियाबंद जिले के ब्लॉक मैनपुर के ग्राम तितलीखूंटी में स्वयं कलेक्टर धाबड़े और पुलिस कप्तान एम आर आहिरे ने जिले के में इतिहासिक कार्यवाही करते हुये 10हजार 386 कट्टा धान जप्त किये थे जो कि जिला में अब तक की गई कार्रवाई में सबसे बड़ी कार्य वही थी बताना लाजमी होगा कि लगातार मीडिया में खबर चल रही थी कि शासन के द्वारा धान खरीदी का समय जब आता है तब छुरा क्षेत्र के बिचौलिये स्क्रीएँ हो जाते हैं औऱ किसानों की गाढ़ी कमाई में डाका डालने से पीछे नही हटते है इस कड़ी में खबर कुछ समय पूर्व मीडिया में भी पाठकों के समक्ष पुख्ता प्रमाण के साथ परोसा गया था जिसकी भनक लगते ही बिचौलियों ने अपनी कमर कस कर धान खरीदी करने का दूसरा रास्ता ढूढने के लिए आआतुर हो गए थे ।
देखा जाए तो गरियाबंद जिला का छुरा क्षेत्र ओड़िशा की सीमाओं को छूता है जिसका फायदा धान माफिया उठाते है औऱ ओड़िशा के धान को छग में खपाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते है क्योंकि ओड़िसा राज्य में छग राज्य से धान का मूल्य कम है जिसके चलते धान माफिया सक्रिय होकर इस समय का फायदा उठाते है । इस खबर के प्रकाशन के बाद शासन प्रशासन में सुगबुगाहट तेज हो गयी थी जिसके चलते कई जगह हजार बोरिया की मात्रा में धान को बरामद किया गया इसी कड़ी में आज सुबह से ही राजस्व , पुलिस एवं मंडी के आला अधिकारियों ने व्यापारियों पर कमर तोड़ कार्यवाही करते हुए बिचौलियों के अवैध कार्य पर लगाम कसे है । कलेक्टर के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए आज दोपहर में छुरा तहसीलदार राकेश साहू , एस डी ओ पी संजय ध्रुव गरियाबंद , थाना प्रभारी कृष्ण कुमार एवं खाद्य विभाग के आला अधिकारियों ने ग्राम खड़मा में लाजपत यादव के किराना दुकान में 2324 बोरा धान जब्त किए और ग्राम मुड़ागांव में 606 बोरा धान जय सिंह यादव पर कार्यवाही की गई । साथ ही साथ चमन सिन्हा खड़मा के किराना दुकान में 4 क्विंटल पर कार्यवाही की गई । सभी आला अधिकारियों के द्वारा ग्राम रानीपरतेवा , कुरेकेरा, एवं आसपास के गावो में भी छापामारी की गई लेकिन इन गावो में कोई भी अवैध धान का भंडारण नही पाया गया । इसी कार्यवाही को मद्देनजर रखते हुए राकेश साहू राजस्व अधिकारी से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि शासन प्रशासन के द्वारा लगातार धान के अवैध भंडारण पर कार्यवाही की जायेगी औऱ लगातार छुरा क्षेत्र में सक्रिय बिचौलियों पर लगाम कसा जाएगा ।