Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

व्यापारियों के पास अवैध रूप से रखे 2900 कट्टा से अधिक धान बरामद

More than 2900 katta paddy seized illegally with traders

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का हो रहा पालन

तहसीलदार और छुरा पुलिस की संयुक्त एक और बड़ी कार्यवाही

मुड़ागांव (कोरासी) ।शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होनी है। कलेक्टर धाबड़े और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे  ने सभी निगरानी दलों, राजस्व अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई हो तथा खरीदी की प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूर्ण करें।जिला प्रशासन को धान खरीदी की प्रक्रिया से संबंधित कोई भी गड़बड़ी स्वीकार्य नहीं है।गरियाबंद जिले के ब्लॉक मैनपुर  के ग्राम तितलीखूंटी में स्वयं कलेक्टर धाबड़े और पुलिस कप्तान एम आर आहिरे ने जिले के में इतिहासिक कार्यवाही करते हुये 10हजार 386 कट्टा धान जप्त किये थे जो कि जिला में अब तक की गई कार्रवाई में सबसे बड़ी कार्य वही थी बताना लाजमी होगा कि लगातार मीडिया में खबर चल रही थी कि शासन के द्वारा धान खरीदी का  समय जब आता है तब छुरा क्षेत्र के बिचौलिये स्क्रीएँ हो जाते हैं औऱ किसानों की गाढ़ी कमाई में डाका डालने से पीछे नही हटते है इस कड़ी में खबर कुछ समय पूर्व मीडिया में भी पाठकों के समक्ष  पुख्ता प्रमाण के साथ परोसा गया था जिसकी भनक लगते ही बिचौलियों ने अपनी कमर कस कर धान खरीदी करने का दूसरा रास्ता ढूढने के लिए आआतुर हो गए थे ।

dhan 1 More than 2900 katta paddy seized illegally with traders dhan

देखा जाए तो  गरियाबंद जिला का छुरा क्षेत्र ओड़िशा की सीमाओं को छूता है जिसका फायदा धान माफिया उठाते है औऱ ओड़िशा के धान को छग में खपाने के लिए  नए नए हथकंडे अपनाते है क्योंकि ओड़िसा राज्य में  छग राज्य से धान का मूल्य कम है जिसके चलते धान माफिया सक्रिय होकर इस समय का फायदा उठाते है । इस खबर के प्रकाशन के बाद शासन प्रशासन में सुगबुगाहट तेज हो गयी थी जिसके चलते कई जगह हजार बोरिया की मात्रा में धान को बरामद किया गया  इसी कड़ी में आज सुबह से ही राजस्व , पुलिस एवं मंडी के आला अधिकारियों ने  व्यापारियों पर कमर तोड़  कार्यवाही करते हुए  बिचौलियों के अवैध कार्य पर लगाम कसे है । कलेक्टर के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए  आज दोपहर में छुरा तहसीलदार राकेश साहू  , एस डी ओ पी संजय ध्रुव गरियाबंद  , थाना प्रभारी कृष्ण कुमार एवं खाद्य  विभाग के आला अधिकारियों ने ग्राम खड़मा में  लाजपत यादव के किराना दुकान में 2324 बोरा धान जब्त किए और ग्राम मुड़ागांव में  606 बोरा धान  जय सिंह यादव पर कार्यवाही की गई । साथ ही साथ चमन सिन्हा खड़मा  के  किराना दुकान में 4 क्विंटल पर कार्यवाही की गई ।  सभी आला अधिकारियों के द्वारा  ग्राम रानीपरतेवा , कुरेकेरा, एवं आसपास के गावो में भी छापामारी की गई लेकिन इन गावो में कोई भी अवैध धान का भंडारण  नही पाया गया  । इसी कार्यवाही को मद्देनजर रखते हुए राकेश साहू राजस्व अधिकारी से चर्चा करने पर उनके द्वारा  कहा गया कि शासन प्रशासन के द्वारा लगातार धान के अवैध भंडारण पर कार्यवाही की जायेगी औऱ लगातार छुरा क्षेत्र में सक्रिय बिचौलियों पर लगाम कसा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *