Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Dist Multiple Conensation ऑनलाइन में 3000 से ज्यादा मेंबर्स जुड़े

1 min read

Bargarh- Dist Multiple Conensation जो कि हर साल होता है जो कि पूरे multiple के सभी बड़े पदाधिकारी लोग लायंस के इस प्रोग्राम को अटेंड करते है । इस साल भी कोलकोता में होने का था , किन्तु covid19 के कारण इसे ऑनलाइन किया गया। जिसने करीबन 3000 से ज्यादा मेंबर्स ना कि देश बल्कि विदेशों से भी इस प्रोग्राम में जुड़े ।

बरगढ़ की लिए गर्व की बात है कि लायन बिनोद अग्रवाल जो कि Dist 322 C 2 से है और इस dist के इस सत्र के Zone Chairperson के पद पर आशीन है । आज इनको Multiple में Leadership Medal Award से नवाजा गया । हमे गर्व है कि इनको सम्मान मिला , इसमें पूरे बरगढ़ का नाम भी गर्वान्वित हुआ । इडसे पहले सत्र में जब यह लायंस क्लब बरगढ़ के अध्यक्ष थे, उन्हें Multiple से Presidential Award एवंग Hero Medeal Award खुद International President द्वारा के हाथों द्वारा मिला था । दो बर्षो से लगातार मिलने पर सभी को गर्व है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *