Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Dist Multiple Conensation ऑनलाइन में 3000 से ज्यादा मेंबर्स जुड़े

Bargarh- Dist Multiple Conensation जो कि हर साल होता है जो कि पूरे multiple के सभी बड़े पदाधिकारी लोग लायंस के इस प्रोग्राम को अटेंड करते है । इस साल भी कोलकोता में होने का था , किन्तु covid19 के कारण इसे ऑनलाइन किया गया। जिसने करीबन 3000 से ज्यादा मेंबर्स ना कि देश बल्कि विदेशों से भी इस प्रोग्राम में जुड़े ।

बरगढ़ की लिए गर्व की बात है कि लायन बिनोद अग्रवाल जो कि Dist 322 C 2 से है और इस dist के इस सत्र के Zone Chairperson के पद पर आशीन है । आज इनको Multiple में Leadership Medal Award से नवाजा गया । हमे गर्व है कि इनको सम्मान मिला , इसमें पूरे बरगढ़ का नाम भी गर्वान्वित हुआ । इडसे पहले सत्र में जब यह लायंस क्लब बरगढ़ के अध्यक्ष थे, उन्हें Multiple से Presidential Award एवंग Hero Medeal Award खुद International President द्वारा के हाथों द्वारा मिला था । दो बर्षो से लगातार मिलने पर सभी को गर्व है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *