अयोध्या में मस्जिद निर्माण, काशी के संत देंगे चांदी की पहली ईंट
1 min read
Lucknow

अयोध्या में इस 5 एकड़ की भूमि पर बनने वाला मस्जिद धार्मिक एकता का मिसाल बने इसके लिए काशी के सन्तों ने पहल की है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और कैलाश मठ के प्रमुख स्वामी आशुतोषानंद गिरी ने अयोध्या के बनने वाले मस्जिद के लिए प्रथम चांदी की ईंट देने का ऐलान किया है। जरूरत पड़ी, तो सोने की ईट भी दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह अब अयोध्या में निर्विघ्न तरीके के राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उसी तरह अयोध्या में मस्जिद का भी निर्माण हो।