Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट कल्याण संस्थान ने मोस्ट ब्लाक प्रमुखों की सूची जारी की

Yogi's police force strengthening feudalism: Shyamlal

सुलतानपुर। आज दिनांक 02-07-2019 को मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ व मोस्ट समाज को संवैधानिक तरीके से न्याय दिलाने की आवश्यक्ता के मद्देनजर जनपद सुलतानपुर की सभी 14 ब्लाकों में मीटिंग के दौरान सर्व सम्मति से चयनित की ।

Most kalyan sanstha up

मोस्ट ब्लाक प्रमुख-बल्दीराय केशव मौर्य, कुड़वार राम उजागिर यादव (से.नि. आफिसर नेवी), धनपतगंज शिव बहादुर, दूबेपुर ताज मोहम्मद (बब्लू), कूरेभार गोविंद कुमार कोरी, भदैया सुरेश कुमार कोरी, लंभुआ नागवंशी सोनू निषाद, पी.पी. कमैचा राकेश कुमार गौतम, जयसिंहपुर शिवराज निषाद, मोतिगरपुर समर बहादुर, कादीपुर मेहीलाल निषाद, करौंदीकला राकेश कुमार यादव, दोस्तपुर राजबली (सभासद), अखण्डनगर वीरेंद्र कुमार वर्मा होंगे।मोस्ट कल्याण संस्थान के उपनिदेशक राजकुमार गौतम ने बताया कि जिला कार्यकारणी की घोषणा भी एक सप्ताह के अंदर कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *