Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट समाज ने तीन जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई

Most society designed the historic program of January 3

सुलातनपुर ।  “निषाद भवन” पटेलनगर विनोवापुरी में आगामी तीन जनवरी को माता सावित्री बाई फूले की जयंती  के अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के  तत्वाधान में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम  “मोस्ट प्रतिभा सम्मान” 2020 की मोस्ट समाज के चिंतको द्वारा  तैयारी की रूप-रेखा निर्धारण के साथ ही मोस्ट ब्लाक प्रमुखों व पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई तथा ब्लाक इकाई को और मजबूत करने के लिए सभी 14  ब्लाकों में मोस्ट ब्लाक संयोजक की नियुक्ति का निर्णय लिया गया जिसका प्रकाशन एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा।

Most society designed the historic program of January 3

कार्यक्रम के आयोजक मोस्ट कल्याण संस्थान के डिप्टी डारेक्टर राजकुमार गौतम ने बताया कि आज की मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मौलाना उस्मान काज़मी,  राजवीर सिंह यादव (सम्पादक यादव शक्ति पत्रिका, शिव प्रसाद कश्यप (प्रबन्धक), रामानन्द निषाद(प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक परिवर्तन मंच), के.डी. गौतम ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, बुद्धिष्ट फाउंडेशन उ.प्र.)  कार्यकम में अतिथि, संचालन रविकांत निषाद (सचिव मोस्ट)  तथा ज़ीशान अहमद (जिला संयोजक मोस्ट) तथा अध्यक्ष डॉ. कमालुद्दीन होंगे। कार्यक्रम के संरक्षक शिक्षक श्यामलाल निषाद (निदेश मोस्ट) होंगे। उक्त मीटिंग  में राधेश्याम भीम  (बौद्धाचार्य) ज़ीशान अहमद (जिला संयोजक) नरेंद्र कुमार निषाद (संयोजक मोस्ट विद्यार्थी परिषद) शिव बहादुर (मोस्ट प्रमुख धनपतगंज) अनिल कुमार यादव, गोविंद कुमार (मोस्ट प्रमुख कुड़ेभार) नागवंशी सोनू निषाद (मोस्ट प्रमुख लंभुआ)अजय निषाद, मनोज राणा, राकेश कुमार यादव (मोस्ट प्रमुख करौंदीकला) लाल जी, ताज मोहम्मद शेख (मोस्ट प्रमुख दूबेपुर) शिवलाल भीम, नन्हे लाल भीम सहित दर्जनों लोग सामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *