वीरांगना बहन फूलन देवी के जीवन संघर्षों से प्रेरणा ले मोस्ट समाज : श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर। बभनगवांघाट (भदैयाँ) में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “सारे बंधन तोड़ो मोस्ट समाज जोड़ो” के अनुक्रम में मोस्ट उप प्रमुख अमृतलाल निषाद के नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि अगर वास्तव में समाज मे समता कायम करना है तो संगठित होकर मनुवाद और सामन्तवाद से लड़ने के साथ-साथ मनुवाद और सामन्तवाद से लड़ने वाले अपने महानायकों/महानायिकों को अपना आदर्श मानना होगा। हमें शोषण-अत्याचार के समक्ष नतमस्तक होने के बजाय वीरांगना बहन फूलन देवी के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उक्त अवसर पर उप निदेशक राजकुमार गौतम, सचिव रविकांत निषाद, जिला संयोजक जीशान अहमद, जिला सेक्रेटरी जय प्रकाश निषाद, बीडीसी देवानन्द निषाद, संदीप निषाद, विनोद निषाद, संतराम निषाद, सोनू निषाद, महेन्द्र कुमार, रामलौट, समरजीत निषाद, वेद प्रकाश,आशीष निषाद, विमलचन्द्र, सुनील, नन्दलाल, रामबहादुर, सिकन्दर कुमार, चन्दन निषाद, श्यामबहादुर निषाद, अर्जुन कुमार, जितेन्द्र कुमार निषाद, सुनील कुमार निषाद, शिवलाल, गोविन्दलाल, दिनेश पाल, अच्छेलाल, प्रियांश निषाद, झगरू गौतम, राम अचल निषाद, गोविन्द सहित भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।