Recent Posts

October 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तीन जनवरी को मोस्ट समाज के बच्चे शिक्षा के प्रति किये जायेंगे अभिप्रेरित

1 min read
Most society's children will be motivated towards education

मोस्ट प्रतिभावान पाएंगे टैबलेट, साइकिल व कालेज बैग
सुलातनपुर। आज दिनाँक 23-12-2019 को निषाद भवन विनोवापुरी में आगामी तीन जनवरी को माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर तिकोनिया पार्क में आयोजित मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 में इण्टर में प्रथम पुरस्कार टैबलेट, द्वितीय रेंजर साइकिल, तृतीय चेयर टेबल, शेष प्रतिभागियों को मेरिट के आधार पर 50 कालेज बैग दिया जाएगा। हाई स्कूल में प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल, द्वितीय बुक रैक, तृतीय सोलर लैप शेष प्रतिभागियों को मेरिट के आधार पर 250 कालेज बैग प्रदान किया जाएगा। जनपद में सभी 10 निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटरों के संचालकों को प्रोत्साहन हेतु निश्चित धनराशि व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि यह कार्यक्रम मोस्ट समाज के बच्चों को शिक्षा के अभिप्रेरण पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार गौतम (बौद्धचार्य) ने बताया कि दिनांक 06 दिसम्बर 2019 तक मोस्ट पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई यूपी बोर्ड की मार्कशीट (इंटर व हाईस्कूल ) की मोस्ट टीम द्वारा मेरिट बनाई जा रही है। मेरिट के आधार पर आगामी 03 जनवरी 2020 को तिकोनिया पार्क में पुरस्कार वितरण तथा मोस्ट प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त अवसर पर शिक्षक राजेश कनौजिया, ई. राजकुमार, जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, सह संयोजक नरेंद निषाद, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर नेवी वाले, मोस्ट संयोजक भदैयाँ अमृतलाल निषाद, सन्तराम सहित दर्जनों मोस्ट चिंतक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *