मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 में इण्टर की निशा को टैबलेट व हाईस्कूल में परमानन्द को साइकिल
1 min readमोस्ट (बहुजन) समाज मे सहकारिता, समन्वय, बन्धुत्व व शिक्षा का स्तर बढ़ाये बिना शासन सत्ता में भागीदारी मुमकिन नही है।
माता सावित्री बाई फूले की जयंती पर मोस्ट प्रतिभावान को दिया गया टैबलेट, साइकिल, बुक रैक व कालेज बैग
सुलतानपुर। आज दिनाँक 03.01.2020 को तिकोनिया पार्क में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में राजकुमार गौतम बौद्धाचार्य के नेतृत्व में आयोजित माता सावित्री बाई फूले की जयंती के अवसर पर ’’मोस्ट प्रतिभा सम्मान’’ समारोह 2020 में इण्टर में 06 दिसम्बर तक प्राप्त 121 मार्कशीटों में मेरिट के आधार पर प्रथम पुरस्कार निशा परवीन को टैबलेट, द्वितीय धीरज कुमार को रेंजर साइकिल, तृतीय शीबा खान को चेयर टेबल एवं शेष सभी प्रतिभागियों को कालेज बैग दिया गया। हाईस्कूल में 06 दिसम्बर तक प्राप्त 439 मार्कशीटों में मेरिट के आधार पर प्रथम पुरस्कार परमानन्द यादव को रेंजर साइकिल, द्वितीय सचिन कुमार को बुक रैक, तृतीय हुदा बानो को सोलर लैम्प तथा शेष सभी प्रतिभागियों को कालेज बैग प्रदान किया गया। जनपद में सभी 10 निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटरों के संचालकों को प्रोत्साहन हेतु तीन-तीन हजार रुपये की धनराशि व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेन्टर अंगनाकोल की बच्चियों द्वारा मनमोहक डांस प्रस्तुत किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ’’गुरुजी’’ ने कहा कि मोस्ट समाज की सभी समस्याओं के समाधान के लिए बाबा साहब ने लोकतंत्र देकर शिक्षित करो, संगठित करो के लिए संघर्ष का निर्देश देकर संसद की तरफ इशारा किया। मोस्ट (बहुजन) समाज मे सहकारिता, समन्वय, बन्धुत्व व शिक्षा का स्तर बढ़ाये बिना शासन सत्ता में भागीदारी मुमकिन नही है। कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार गौतम (बौद्धाचार्य) ने बताया कि मोस्ट टीम द्वारा दिनांक 06 दिसम्बर 2019 तक प्राप्त जनपद सुलतानपुर के मोस्ट समाज के छात्र-छात्राओं की यूपी बोर्ड की 560 मार्कशीट (इंटरमीडिएट में 121 व हाईस्कूल में 439) की मेरिट बनाई गयी थी उन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ-साथ माता सावित्री बाई फूले रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कमालुद्दीन, संचालन रविकान्त निषाद व जीशान अहमद ने किया। कार्यक्रम में खेमई प्रसाद निषाद, रामानन्द निषाद, मौलाना उस्मान काजमी, पूर्व प्रधानाचार्य शिव प्रसाद कश्यप, के.डी. गौतम, इरफान सिद्दीकी आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर शिक्षक राजेश कनौजिया, शिक्षक अली फ़हमी, जिला लेखाकार राम जतन बौद्ध, विक्रम प्रसाद निषाद, जुनैद अशरफी, प्रदीप पल्टा, शिव प्रसाद कश्यप, विजय प्रताप बौद्ध, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, चंद्रावती बौद्ध, सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध, के.डी. गौतम, बद्रीदीन बौद्ध, सरजूदीन बौद्ध, हौसिला प्रसाद भीम, नीलम कोरी, रामफेर राव, नरेंद्र कुमार धुरिया, आंदिता बौद्ध, दिवाकर चौधरी, बीडीसी बाबूराम, भगवानदीन यादव, सरदार भीम, प्रबंधक आदित्य यादव, प्रधानाचार्य जगदम्बा विश्वकर्मा, सुरेश यादव, हरिश्चंद्र निषाद, डॉ. अनिल, अवनीश विक्रम राव, प्रबंधक हरिश्चंद्र निषाद, राम निहोर बौद्ध, ओंकार, नन्हकू राम, राकेश यादव, आमिल सिद्दीकी, समरनाथ, मुन्नालाल बौद्ध, सत्यराम भारती, विनोद गौतम, प्रबंधक ज्ञान सिंह यादव, गौरव यादव, रामेश्वर दास, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय केशव मौर्य, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख कुड़वार राम उजागिर यादव, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख धनपतगंज, शिव बहादुर, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख दूबेपुर ताज मोहम्मद, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख कूरेभार गोविन्द कुमार, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख भदैयाँ सुरेश कुमार, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख लम्भुआ नागवंशी सोनू निषाद, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख प्रतापपुर कमैचा राकेश कुमार यादव, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख जयसिंहपुर इं. शिवराज निषाद, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर समर बहादुर, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख कादीपुर मेहीलाल, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख करौंदीकलां राकेश कुमार यादव, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख दोस्तपुर राजबली, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख अखण्डनगर वीरेंद्र कुमार वर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।