माता सावित्री बाई फुले की जयंती पर मोस्ट प्रतिभावान पाएंगे टैबलेट, साइकिल व कालेज बैग
1 min readन जनवरी को तिकोनियापार्क में मोस्ट प्रतिभाओं को अपनी मार्क सीट व आधार कार्ड लाना होगा अनिवार्य
सुलतानपुर। आज दिनाँक 29.12.2019 को निषाद भवन पटेलनगर, विनोवापुरी में मोस्ट समाज की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आगामी 3 जनवरी को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित माता सावित्री बाई फूले की जयंती के अवसर पर तिकोनिया पार्क में आयोजित ’’मोस्ट प्रतिभा सम्मान’’ समारोह 2020 के लिए 6 दिसम्बर तक इण्टरमीडिएट के प्राप्त 121 मार्कशीटों में मेरिट के आधार पर प्रथम पुरस्कार टैबलेट, द्वितीय रेंजर साइकिल, तृतीय चेयर टेबल एवं शेष सभी प्रतिभागियों को कालेज बैग दिया जाएगा। हाईस्कूल के 6 दिसम्बर तक प्राप्त 439 मार्कशीटों में मेरिट के आधार पर प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल, द्वितीय बुक रैक, तृतीय सोलर लैंप तथा शेष सभी प्रतिभागियों को कालेज बैग प्रदान किया जाएगा एवं जनपद में सभी 10 निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटरों के संचालकों को प्रोत्साहन हेतु निश्चित धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ’’गुरुजी’’ ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णतयः मोस्ट समाज के बच्चों को शिक्षा के अभिप्रेरण पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार गौतम (बौद्धाचार्य) ने बताया कि मोस्ट टीम द्वारा दिनांक 06 दिसम्बर 2019 तक प्राप्त जनपद सुलातनपुर के मोस्ट समाज के छात्र-छात्राओं की यूपी बोर्ड की 560 मार्कशीट (इंटर में 121 व हाईस्कूल 439) की मेरिट बनाई गयी है। आगामी 03 जनवरी, 2020 को प्रातः 08 बजे तक उन सभी छात्र-छात्राओं को जिनकी मार्कशीट तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोस्ट पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई उन्हें अपनी अपनी मार्क सीट तथा आधार कार्ड अपने साथ कार्यक्रम स्थल तिकोनिया पार्क लाना अनिवार्य होगा। मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद ने मोस्ट समाज के सभी समर्पित साथियों से प्रातः 07 बजे तक तिकोनिया पार्क पहुंचने की अपील की। उक्त अवसर पर शिक्षक राजेश कनौजिया, शिक्षक राम दयाल चैरसिया, मेरिट प्रभारी सन्तराम निषाद, सन्त प्रसाद लोहिया, सह संयोजक नरेन्द्र कुमार निषाद, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर नेवी वाले, एड. विनोद गौतम, दिलीप निषाद सहित दर्जनों मोस्ट चिंतक उपस्थित रहे।