Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू जगत जननी माँ शेरावाली की दर्शन के लिए पहुंचे

Mother arrived to see Sherawali

डोंगरीडीह । माँ शेरोवाली की दर्शन के लिए पंडालों एवं मंदिरों में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही। सभी जगह जय माँ शेरोवाली , दुर्गा भवानी के जयकारे लग रहे हैं। विधायक सुश्री शकुन्तला साहू भी क्षेत्र के दौरा कर मातारानी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना कर रही हैं।इसी क्रम में शनिवार सप्तमी को पलारी क्षेत्र के सरकीपार, कुंची, साहड़ा इत्यादि ग्रामों में मातारानी की दर्शन करने पहुंची तथा आशीर्वाद प्राप्त की। सर्वप्रथम ग्राम सरकीपार में विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने मातारानी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शक्ति के उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहोत बहोत बधाई। माँ दुर्गा हम सब के जीवन में  नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें। उन्होने सर्किपार में सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, प्राथमिक शाला मैदान समतलीकरण हेतु 2 लाख तथा जय माँ दुर्गे स्व सहायता समूह के लिए आवश्यक सामग्री क्रय हेतु 3 हज़ार की घोषणा की। उपस्थित जनसमूह ने महोदया जी को आभार  धन्यवाद प्रकट किए। साथ ही गुरु गद्दी पूजा में सम्मिलित होकर परम पूज्य गुरुघासीदास बाबा की आरती की तथा आशीर्वाद प्राप्त किये ।

Mother arrived to see Sherawali
तत्पश्चात ग्राम कूँची में पहुँचकर मातारानी की आरती की तथा ग्रामवासियों को नवीन ग्राम पंचायत बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी। उन्होंने गाँव की जो भी समस्याएं हों शीघ्रताशीघ्र दूर करने का आश्वाशन दिया। इसके पश्चात  ग्राम साहड़ा में सुसज्जित मातारानी के पंडालों पर पूजा अर्चना , आरती कर क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। उन्होंने अतिथियों के साथ बनाये गए विभिन्न  गुफाओं तथा झांकियों का भी आनंद लिए। सभास्थल में विधायक जी की पूज्यनीय माता जी श्रीमती लीला साहू , भैया कृपाराम साहू , भी उपस्थित रहे। विधायक जी ने ग्राम साहड़ा में  शास. पूर्व माध्यमिक शाला में आहाता निर्माण हेतु 5 लाख, बरमदेव पारा में मंगल भवन निर्माण हेतु 5 लाख, सिंचाई कार्य हेतु नाला के किनारे विद्युत पोल एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर , मंगल भवन में बोरखनन कि स्वीकृति  तथा कोदवा से साहड़ा तक नहर लाइनिंग के कार्य स्वीकृति हेतु घोषणा प्रदान की। साथ ही स्वेच्छानुदान से मारुति कीर्तन मंडली, बजरंग महिला सेवा समिति , तथा महामाया महिला सेवा समिति को 3 – 3 हज़ार सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की। मंच पर मौजूद तहशील साहू संघ के अध्यक्ष रोहित साहू ने भी सभी समितियों को 2500 – 2500 की सहयोग राशि प्रदान किये। मातारानी के दर्शन हेतु सुश्री सुमित्रा घृतलहरे सदस्य जिला पंचायत बलोदा बज़ार, खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस ब.बा., गोपी साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पलारी, बाबूखान वरिष्ठ पत्रकार, सुकालूराम यदु, रोहित साहू अध्यक्ष तहशील साहू संघ पलारी,  प्रेमदास बघेल , कृपाराम साहू, पिंटू वर्मा, शिवदयाल साहू, संतोष साहू, विनय चतुर्वेदी, हेमलाल ध्रुव, पुरुषोत्तम मानिकपुरी, निर्मल साहू, देवेंद्र साहू, मुन्ना साहू, केशव चेलक, राहुल तेली, जीवन कुर्रे, कुशल चंद्रवंशी, रतिराम साहू, ईश्वर चंद्रवंशी, आनंद बाई साहू, थानेश्वर चंद्रवंशी, छेदु ढीमर, साधराम साहू, छगन साहू, भंवर सिंह बंजारे, कौशिल्या साहू, अभिषेक साहू, दुर्गा साहू, शेखर साहू, उत्तम साहू, पुष्कर साहू, कलीराम सेन, अश्वनी साहू, परमानंद साहू, लोकनाथ साहू, तुकाराम साहू, ग्रामवासी तथा बाहर से आये हुए सभी श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *