Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मां को आया सपना, बोली- गांव में ही मिट्टी में गाड़ दिया गया है शव… सच जानकर पुलिस हैरान

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक अजीबो गरीब खबर आ रही है।  इस मामले को देखकर जिले के अलावा लखनऊ में बैठे आलाधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है। इस समय सभी हैरान हैं। अक्सर जो बातें केवल फिल्मों में लोगों ने देखी थी आज वह भी पहली बार हकीकत में देखा जा रहा है। मेरठ में हाजीपुर के रहने वाला एक व्‍यापारी पांच दिनों से लापता थे। पुलिस भी व्यापारी की तलाश नहीं कर सकी थी। इसी बीच व्यापारी की मां को सपने में बेटे का शव दिखाई दिया। मां ने देखा कि उसके बेटे का शव गांव में ही मिट्टी में दबा हुआ है। परिजनों के साथ मां उस जगह पर पहुंच गई जो सपने में दिखाई दिया था। वहां बेटे का शव मिट्टी में पड़ा देख सभी चौंक गए। पुलिस भी जानकर हैरान रह गई। हाजीपुर गांव में बक्सी पत्र काले का परिवार निवास करता है। बक्सी के तीन बेटों में सबसे बड़े अलीजान की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। दूसरे बेटे नफीस की सड़क हादसे में रोहतक में जान चली गई थी। 5 दिन पहले 13 मार्च को पशु व्यापार करने वाला 22 वर्षीय बेटा आमीन संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस के साथ ही परिजन भी खोजबीन में लगे थे। इस मामले के बारे में जब पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हत्‍या के बाद उसके शव को भी कूड़े से जलाने का प्रयास किया गया है। शव जल न सका तो उसे मिट्टी के नीचे भी दबाने का प्रयास किया गया। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस का अब कहना है कि व्‍यापारी की हत्‍या का राजफाश जल्‍द कर दिया जाएगा।

जब आया मां को सपना

मृतक युवक आमीन मां भुरा ने परिजनों के साथ खोजबीन में लगी हुई थी। लेकिन कोई पता नहीं चला। मां का कहना है कि गुरुवार को सोते हुए सपना आया और सपने में आमीन उसे गांव के आसपास मिट्टी में दबा हुआ दिखाई दिया। परिजनों के साथ मिलकर जब आमीन की खोज की गई तो आमीन का शव मिला।

जब सपने के बारे में पहली बार तो पुलिस कुछ कहने से आनाकानी कर रही थी, लेकिन सपने के बाद युवक आमीन का शव मिलने के मामले में इंस्पेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि मृतक की मां ने उन्हें बताया है कि उसे सपना आया था कि उसके बेटे को गांव के बाहर मारकर मिट्टी में दबा दिया है। मामले में जांच की जा रही है। पूरा विश्वास है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *