भारत होजियरी के माल वाहक ने मासूम को रौंदा, इलाज के दौरान बच्ची की मौत
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,तेज रफ्तार मालवाहक ने 11 साल की मासूम को रौंद डाला ।घटना सोमवार सुबह की है। तार बाहर मस्जिद के पास रहने वाली 11 साल की मासूम नैंसी मार्टिन अपने घर से कहीं जा रही थी कि तभी इस सड़क पर से गुजर रहे भारत होजियरी के मालवाहक छोटा हाथी के चालक कमल देवांगन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वाहन को नैंसी मार्टिन के ऊपर चढ़ा दिया। दुर्घटना के बाद नैंसी दूर तक घिसटती चली गई। बुरी तरह जख्मी नैंसी मार्टिन को लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। बुरी तरह घायल हो चुकी नैंसी का इलाज के दौरान सांस एक पल के लिए रुक गया था जिसके बाद जिला अस्पताल प्रमुख डॉक्टर मधुलिका सिंह और उनकी टीम ने अथक प्रयास के साथ वापस उसकी सांस लौटा लाई। इससे यहां हर्ष का वातावरण तैयार हो गया लेकिन जिला अस्पताल में ऐसे गंभीर मरीजों के लिए संसाधन की कमी होने के चलते मजबूरन घायल नैंसी मार्टिन को सिम्स रेफर कर दिया गया।
मगर सिम्स पहुंचते ही वहां चिकित्सकों ने नैंसी मार्टिन को मृत घोषित कर दिया । नैंसी मार्टिन हरि मॉडल स्कूल की छात्रा थी । वही उसके पिता हनी मार्टिन कैंसर पीड़ित है जिन्हें इलाज के लिए सोमवार को ही रायपुर जाना पड़ा और उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया न
इस दुर्घटना के बाद पूरे तार बाहर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने भारत होजियरी के मालवाहक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।