मैनपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर पारम्परिक हथियार तीर, धनुष लेकर मोटर सायकल रैली निकली
देश को आजादी दिलाने में हजारों आदिवासियों ने दी है अपनी कुर्बानी आज उन शहीदों को याद करने का दिन है – श्रीमती लोकेश्वरी नेताम
- झमाझम बारिश के बीच विश्व आदिवासी दिवस मनाने आदिवासी समाज में दिखा उत्साह
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
विश्व आदिवासी दिवस पर आज रविवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में आदिवासी समाज द्वारा शहीद वीर नारायण चैक जिडार रोड मेें आदिवासी संस्कृति अनुसार विशेष पुजा अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई झमाझम बारिश के बावजूद आदिवासी समाज के लोगों ने अपने पारम्परिक हथियार तीर धनुष बरछा, भाला लेकर मोटर सायकल रैली निकाली और एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान जैसे गगन भेदी नारे लगाए गए कोरोना संक्रमण के चलते पुरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग व शासन के नियमानुसार सभी लोगो को मास्क वितरण कर धुमधाम के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, सर्व आदिवासी समाज के केन्द्रीय संरक्षक व प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, आदिवासी नेता जन्मजय नेताम, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण ध्रुव , ध्रुव गोड समाज के अध्यक्ष नयन सिंह नेताम, किसान नेता टीकम सिंह कपील, मुकुन्द कुंजाम, कमार समाज के युवा अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुढादेव की पुजा अर्चना कर किया गया । इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा जल जंगल जमीन का असली मालिक मूलनिवासी आदिवासी है आदिवासी समाज प्रदेश का गौरव है, उन्होने आगे कहा आज पूरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है आदिवासी समाज की एक अपना अलग परंपरा और संस्कृति हैै।
प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने कहा मैनपुर एक ऐसा विकासखण्ड है जहां आदिवासी समाज के लोग अपने त्यौहारो को पूरी परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार मनाते है, आदिवासी प्रकृति के पुजारी है और जल जंगल जमीन की हमेशा रक्षा करते है, उन्होने आगे कहा आदिवासी काफी सीधे सरल व सज्जन स्वभाव के होते है आज समाज के पिछ़ड़ापन को दूर करने के लिये सबसे ज्यादा जरूरत शिक्षा पर देने की है समाज के बच्चे अच्छे शिक्षा हासिल कर परिवार समाज और राष्ट्र के विकास मे योगदान देंगें, आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है हमे जरूरत है कि पूरी जागरूकता के साथ उन योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज के सभी लोगो का सहयोग करें, गोडवाना गंणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने कहा पूरे विश्व के 193 देशो मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है आदिवासी जल जंगल जमीन से जुड़े हुए है और आज क्षेत्र मे जो जल जंगल वन्यप्राणी दिखाई दे रही है वह सब आदिवासियों के बदौलत है, उन्होने आगे कहा आदिवासी समाज का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है समाज व राष्ट्र के लिये हजारो आदिवासियो ने अपनी कुर्बानी दिया है आज उन्हे याद करने का दिन है और उनके बताये रास्तो पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कमार समाज के युवा ब्लाॅक अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी, रामसिंह नागेश, जिला कांगे्रस कमेटी के महामंत्री गुलाम मेमन, शेख हसन खान, जाकीर रजा, शाहिद मेमन, रविन्द्र नागेश, विवेकानंद, योगेश नेताम, निहाल सिंह नेताम, रोशन नेताम, बिजेन्द्र नेताम, हिमांशु रामटेके, मन्नु नेताम, चयन सिंह , टेकराम , मोहन कुशवाहा, दौलत नेताम सुकलाल, रघुराम, बिसाहु राम, ईमरान खान, गोपी कश्यप आदि आदिवासी समाज व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।